Next Story
Newszop

शादी में दूल्हे ने मांग ली ऐसी चीज. ससुर ने चप्पल से कर दी जमकर पिटाई. Video हुआ वायरल ﹘

Send Push

देशभर में इन दिनों शादी ब्याह का सीजन चल रहा है. देशभर में कई शादियां हो रही है. शादी के इस सीजन में कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे है. शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आते है. फ़िलहाल एक वीडियो कफी चर्चा में बना हुआ है.

image

एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि दहेज की मांग करने पर एक दूल्हे को उसके होने वाले ससुर ने चप्पल से पीट दिया. यह नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया. शख्स ने अपनी बेटी के होने वाले पति के सामने चप्पल निकालकर उसकी पिटाई कर दी.

image

करीब एक मिनट का एक वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें दूल्हा अपने होने वाले ससुर के सामने खड़ा हुआ है. शख्स चप्पल निकालकर दूल्हे को चप्पल से पीटने लगता है. पहले उसके कपड़े पकड़ता है और फिर उस पर होती है चप्पलों की बरसात. आस-पास के लोग भी यह देखकर हैरान रह जाते है.

image

जब दूल्हा ससुर के सामने दहेज की मांग करते हुए मोटरसाइकिल मांग लेता है तो ससुर का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. कई शादियों में दहेज़ को लेकर विवाद देखने को मिलते है. इस शादी में भी कुछ ऐसा ही हुआ. ससुर से दहेज में मोटरसाइकिल मांगना एक दूल्हे को भारी पड़ गया. उसके साथ जो हुआ वो जिंदगीभर नहीं भूल पाएगा.

image

ट्विटर पर 8 मई को ट्विटर यूजर @ManojPamar ने एक वीडियो पोस्ट किया था. यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए साथ में लिखा था कि, ”वाह ससुर जी… दामाद जी ने मोटरसाइकिल क्या मांगी, पिल पड़े चप्पल उतारकर… आनंद लीजिए पर दहेज नहीं”. फिर इस वीडियो को पूर्व आईपीएस अधिकारी (@ipsvijrk) ने साझा करते हुए लिखा है कि, ” दहेज का विरोध करें, परन्तु इस तरीक़े का समर्थन नहीं”.

इस वीडियो को देखने के बाद लोग ट्विटर पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोग इस वीडियो को असली मान रहे है तो कई लोगों का कहना है कि यह स्क्रिप्टेड वीडियो है. दूल्हे की गिरेबान पकड़े उसे चप्पल से पीटता बुजुर्ग उससे यह भी कहता है कि हम जमीन बेच के तुमको मोटरसाइकिल दिलाए.

बुजुर्ग जब दूल्हे की गिरेबान पकड़ के चप्पल से मारने लगता है तो दूल्हा अपने होने वाले ससुर के सामने गिड़गड़ाता हुआ नजर आता है. दोनों के बीच लगातार बातचीत भी होती है. इसी बीच आस-पास मौजूद महिलाएं पारंपरिक गीत गाने लगती है. फिर दूल्हा दुल्हन हाथों में हाथ लेकर आगे बढ़ते हुए नजर आते है.

image

वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों की संख्या में लाइक्स मिले है. इस मजेदार वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि, ”यह असली नहीं है, यह रील कॉमेडी है”. एक यूजर ने लिखा है कि, ”दहेज मांगने वालों का यही हाल होता है”.

एक यूजर ने लिखा है कि, ”अभिनय”. एक ने लिखा कि, ”पांव पूजन के स्थान पर चपल की धुनाई. दहेज लोभियों के लिए सबक”. एक ने लिखा कि, और लेगा मोटरसाइकिल”. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, ”पर इतने के बाद भी शादी करके बेटी विदा करना भविष्य में आफत को दावत देना ही है”.

Loving Newspoint? Download the app now