लोन लेना आसान, लेकिन उसे चुकाना हमेशा कठिन होता है। और कभी-कभी यही लोन ज़िंदगी को ऐसे मोड़ पर ले जाता है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। ऐसा ही एक अजब किस्सा बिहार से सामने आया।
लोन वसूली से शुरू हुआ रिश्ताबिहार के शिवनगर नाम के शहर में संदीप मिश्रा नाम का युवक एक फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट था। काम के सिलसिले में वह अक्सर उस घर जाता, जहां एक महिला ने लोन ले रखा था। पैसों की तंगी के कारण वह महिला किस्तें नहीं चुका पा रही थी।
यही वजह थी कि संदीप का बार-बार आना-जाना शुरू हुआ। मुलाक़ातें बढ़ीं और बातचीत धीरे-धीरे दिल के तार छूने लगी।
मां ने रोका तो बेटी से हुई मुलाक़ातमहिला ने परेशान होकर संदीप को घर आने से मना कर दिया। लेकिन कहानी यहीं नहीं रुकी। संदीप ने घर की बेटी नेहा का मोबाइल नंबर ले लिया ताकि फोन पर बात कर सके। शुरुआत में बातचीत सिर्फ़ लोन तक सीमित रही, मगर धीरे-धीरे इसमें मोहब्बत का रंग चढ़ गया।
शादी का वादा और धोखानेहा बताती है कि संदीप ने उसे शादी का वादा किया और अपने साथ पटना ले आया। लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसने शादी से साफ़ इनकार कर दिया। यह सुनकर लड़की टूट गई और सीधे थाने जा पहुंची।
पुलिस ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर बात कराई। मामला समझने के बाद परिवार वालों को बुलाया गया और फिर एक मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई।
एक और किस्सा बिहार सेबिहार के ही मधुपुर कस्बे में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रोज़ कोई न कोई नया तरीका ढूंढता था। लेकिन उसका तरीका सबसे अलग निकला। वह छुपकर गांव की बिजली काट देता था, ताकि अंधेरे का बहाना मिल जाए और प्रेमिका से मुलाक़ात हो सके।
गांव वालों ने जब हकीकत पकड़ी, तो पहले उसका सिर मुंडवाया, फिर गले में चप्पलों की माला पहनाई। लेकिन आखिर में गांववालों ने ही दोनों की शादी भी करवा दी।
You may also like

Exit Poll के बाद महागठबंधन की चिंताएँ बढ़ीं, विधायकों को बिहार से बंगाल शिफ्ट करने की योजना

जय हो भजनलाल जी की ! भ्रष्टाचार, लापरवाही और अनुशासनहीनता के 13 कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई –

दुनिया की सबसे छोटी पेन ड्राइव, मोबाइल-लैपटॉप से निकालने की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्टोरेज भी बंपर

दिल्ली में कार ब्लास्ट करने वाले आतंकी की पहचान हुई, धमाके से पहले मस्जिद गया था उमर उन नबी

SUV मार्केट में मचने वाला है धमाल! दिसंबर में आएगी नई Kia Seltos, Creta और Grand Vitara से होगी टक्कर




