दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने समयपुर बादली इलाके से लापता लड़की को बरामद कर लिया है. 17 साल की यह लड़की मां को अकेला छोड़कर पिछले साल अक्टूबर में भाग गई थी.
दिल्ली पुलिस ने एक ऐसी लड़की को बरामद किया है, जिसके जीवन में एक अनजान फोन कॉल ने उथल-पुथल मचा दिया. लड़की के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से आया कॉल ने उसके परिवार में तबाह मचा दी. लड़की की अनजान नंबर वाले लड़के से दोस्ती क्या हुई, उसके परिवार की जिंदगी ही तबाह हो गई. लड़की उस लड़के के प्यार में इतना बहक गई कि अकेली मां को छोड़कर फऱार हो गई. 17 साल की जवान की लड़की की अचानक दूर जाने से मां परेशान रहने लगी. जबकि, लड़की के पिता की सात साल पहले ही मौत हो चुकी थी. दिल्ली के समयपुर बादली इलाके की ये घटना है.
बेटी की घर से गायब होने की सूचना मां ने दिल्ली पुलिस को दी. लड़की की मां की शिकायत पर पिछले साल 30 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने यह मामला दर्ज किया. यह मामला दिल्ली के समयपुर बादली पुलिस थाना में दर्ज हुआ. क्योंकि, लड़की नाबालिग थी इसलिए इसकी जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सौंपा गया. दिल्ली पुलिस को लड़की की मां की भी चिंता थी. इसलिए दिल्ली पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी.
बता दें कि दिल्ली में अगर पीड़िता नाबालिग होती है तो दिल्ली पुलिस की नोडल एजेंसी होने के नाते, मानव तस्करी निरोधक इकाई, क्राइम ब्रांच ऐसे मामलों की जांच करती है. इस मामले में बी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर मनोज दहिया के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. क्राइम ब्रांच ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मामले को अपने हाथ में लिया और दिन-रात के परिश्रम और मोबाइल नंबर के सीडीआर जांचने के बाद पीड़िता को आखिरकार बरामद कर लिया.
पीड़ित लड़की की बरामदगी कई मोबाइल नंबरों की सीडीआर के विश्लेषण और तकनीकी निगरानी के आधार पर हुई. पीड़िता को दिल्ली छावनी क्षेत्र से बरामद किया गया. दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच में बताया कि पीड़ित लड़की अनपढ़ है. उसके पिता की मृत्यु 7 साल पहले हो चुकी है. लड़की की घरों में नौकरानी का काम करती है. लड़की गलत नंबर कॉल के माध्यम से एक लड़के के संपर्क में आई. दोनों एक-दूसरे से बात करते रहते थे. अचानक बीते साल 28 अक्टूबर को लड़की अपनी मां को बताए बिना ही उसे छोड़कर चली गई. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने बरामद कर एक बेटी को मां को सौंप दिया. बेटी को देखकर मां का कलेजा पसीज गया.
You may also like
राजस्थान रॉयल्स को गिल, सुदर्शन और बटलर की तिकड़ी से सावधान रहना होगा
अब एम्पलाई खुद जनरेट कर सकेंगे UAN नंबर, EPFO ने आधार बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी शुरू की, जानें प्रोसेस
जामिया मिलिया इस्लामिया में आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल: यूजी, पीजी और 14 नए पाठ्यक्रमों के लिए admission.jmi.ac.in पर करें आवेदन
Bomb Threat on Jaipur-Mumbai IndiGo Flight Triggers Emergency at Mumbai Airport
RTO New Rules: गाड़ी चलाने वालों के लिए नया नियम, अब गाड़ी जब्त, लाइसेंस कैंसिल और 5 साल की जेल का खतरा ⁃⁃