Next Story
Newszop

राम-राम नहीं करने पर दे दी गई दर्दनाक मौत? बिजनौर का ये मामला जानकर आप भी दंग रह जाएंगे ⁃⁃

Send Push
UP News: बिजनौर में राम-राम नहीं करने पर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. गांव में घटना को लेकर तनाव है. भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है.

image

UP News: बिजनौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग की दबंगों ने हत्या कर डाली है. आरोप है कि दबंगों ने राम-राम नहीं करने पर बुजुर्ग की हत्या कर डाली. इस मामले के बाद से गांव में तनाव है. मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले दबंग हिस्ट्रीशीटर डालचंद को गिरफ्तार कर लिया है. डालचंद पुराना हिस्ट्रीशीटर है और उस पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि सुबह-सुबह राम-राम नहीं करने पर ही आरोपी ने हत्याकांड को अंजाम दिया है.

राम-राम नहीं करने पर हुई हत्या

ये पूरा मामला बिजनौर कोतवाली शहर के गांव गांवड़ी से सामने आया है. यहां मृतक विजयपाल सिंह की गांव के दबंग और हिस्ट्रीशीटर बदमाश डालचंद के बेटे से 2 दिन पहले किसी बात को लेकर मामूली सी कहासुनी हुई थी. आरोप है कि कल दबंग डालचंद अपने साथी जसमीत के साथ जब विजयपाल सैनी के खेत के पास से गुजरा तब विजयपाल ने उसे राम-राम नहीं की.

आरोप है कि इस बात से दबंग डालचंद नाराज हो गया और उसने उसी समय उसके ऊपर गन्ना काटने वाले पाठल से वार कर दिया. आरोपी ने मृतक के सिर पर वार किए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना का पता लगता ही गांव में तनाव फैल गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दबंग हिस्ट्रीशीटर डालचंद को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया, दबंग डालचंद पुराना हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ बिजनौर कोतवाली सहित अन्य स्थानों में हत्या सहित आधा दर्जन केस दर्ज हैं. उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका साथी जसमीत अभी फरार है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

Loving Newspoint? Download the app now