नई दिल्ली: दुनिया में कई देशों में बीफ खाया जाता है. वहीं इन देशों की लिस्ट में कई ऐसे देश भी है, जहां दुनियां में सबसे बीफ पकाया और खाया जाता है. आमतौर पर लोग बीफ को गोमांस के नाम से भी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते है बीफ की कई कैटेगरी भी है जिसमें गाय, गाय का बच्चा यानी बछड़ा, बैल और भैंस का मांस आता है। इस बीच आइए जानते है कि ऐसा कौन सा देश है, जहां सबसे ज्यादा लोग बीफ खाते है.
रिपोर्ट में हुआ खुलासाबीफ खाने के मामले में अर्जेंटीना सबसे आगे है. वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि यहां के लोग सबसे ज्यादा बीफ का सेवन करते हैं। यहां के लोग बीफ को अपने स्वाद के लिए खाते हैं। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अर्जेंटीना में एक व्यक्ति पूरे साल में लगभग 47 किलो तक बीफ खाता है। यह एक व्यक्ति के हिसाब से काफी ज्यादा है।
बीफ सप्लाई करने में अमेरिका सबसे आगेरिपोर्ट में केवल में यहीं नहीं बताया गया कौन सा देश सबसे ज्यादा बीफ का सेवन करता है। बल्कि इस रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि पूरे देश में ही बीफ को सबसे ज्यादा कहां से सप्लाई किया जाता है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम अमेरिका का है. बीफ सप्लाई करने के मामले में अमेरिका सबसे आगे है। बीफ सप्लाई करने के मामले में भारत भी पीछे नहीं है। दुनिया के 70 देशों में भारतीय बीफ को सप्लाई किया जाता है। बीफ कई देशों में शौक से खाया जाता है।
ये भी पढ़ें:
You may also like
दिन ढलने के बाद झाडू क्यों नही लगाना चाहिए, जान लीजिए वरना कंगाली नही छोड़ेगी पीछा ﹘
'जर्नलिस्ट है या स्क्रिप्ट राइटर', आखिरकार पत्रकार पर क्यों भड़के सूर्यकुमार यादव?
आज ही बनाएं देश की इन जगहों पर घूमने की योजना
इस राज्य में भारत के लोगों का जाना है मना, बिना 'वीजा' के नहीं मिलती एंट्री
दो लड़कियों ने रेलवे अधिकारी को अकेले में मिलने बुलाया, हाथ-पैर बांध कपड़े उतारे, फिर वीडियो बनाकर बीवी को भेजे