
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के बिछवां थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अपनी पत्नी के गैंगरेप केस में गवाह रहे 40 वर्षीय एक शख्स को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक का अधजला शव नहर किनारे मिला, जिसे कपड़ों के आधार पर परिजनों ने पहचान लिया. परिजनों का आरोप है कि गैंगरेप के आरोपियों ने मृतक पर मुकदमे को वापस लेने का दबाव डाला था और धमकी दी थी कि यदि उन्होंने समझौता नहीं किया तो अंजाम भुगतना होगा.
गैंगरेप केस के गवाह की दर्दनाक हत्यापरिजनों ने बताया कि शख्स की पत्नी के साथ एक साल पहले गैंगरेप हुआ था. उसे चार महीने तक बंधक बनाकर रखा गया और जब छोड़ा गया तो उसने पति के साथ मिलकर भोला यादव और उसके बेटों सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ थाना भोगांव में केस दर्ज कराया. मामला मैनपुरी जिला सत्र न्यायालय में विचाराधीन था. गैंगरेप के मुख्य आरोपी भोला यादव (जो गांव का पूर्व प्रधान है) और उसके बेटों ने मृतक पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया. जब मृतक ने झुकने से इनकार कर दिया, तो उसे धमकियां मिलने लगीं.
कैसे हुई हत्या?परिजनों के अनुसार, भोला यादव और उसके साथियों ने मृतक को फोन करके खेतों में बुलाया. वहां उसकी निर्ममता से पिटाई की गई. इसके बाद खरपतवार और डीजल डालकर उसे जिंदा जला दिया गया. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
क्या था पूरा मामला?परिजनों के अनुसार, मृतक की पत्नी होली के दौरान अपने मायके प्रतापपुर गई हुई थी. इसी दौरान भोला यादव ने उसे किसी घरेलू काम के बहाने बुलाया और फिर उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद चार महीने तक उसका शारीरिक शोषण किया गया. काफी संघर्ष के बाद जब वह लौटी, तो उसके पति ने थाना भोगांव में केस दर्ज करवाया. तब से ही आरोपी मुकदमे को वापस लेने का दबाव बना रहे थे. समझौता न करने पर मृतक और उसके साले को जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं.
पुलिस क्या कह रही है?मैनपुरी के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, “बिछवां थाना क्षेत्र में अधजले शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच की गई. मृतक गाजियाबाद में बकरियों का व्यापार करता था और हाल ही में परिवार के साथ मैनपुरी आया था. परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की गहराई से जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”
अब तक क्या कार्रवाई हुई?- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया है.
- गैंगरेप केस में मुख्य आरोपी भोला यादव और उसके बेटों की तलाश की जा रही है.
- गवाह की सुरक्षा में चूक के कारण पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.
परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए. साथ ही गैंगरेप केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके. इस हृदयविदारक घटना ने गवाहों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस प्रशासन पर आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है. अब देखना होगा कि न्याय की लड़ाई कितनी जल्द अपने अंजाम तक पहुंचती है.
You may also like
यूपी का खूंखार गैंगस्टर, अमर होने के लिए की 86 हत्या, लेकिन एक लड़की बन गई मौत की वजह ⁃⁃
पश्चिम बंगाल में जीएसटी कलेक्शन 11.43 प्रतिशत बढ़ा, ममता सरकार ने अपनी पीढ़ थपथपाई
Aravalli Green Wall Project Workshop Emphasizes Ecosystem Protection and Natural Climate Solutions
प्राइवेट पार्ट काटा-आंखें निकाली बाहर, बिहार में बुजुर्ग को दी ऐसी खौफनाक मौत, सुनकर कांप जाएगी रूह ⁃⁃
"25 करोड़ मुसलमानों के नाम बदलोगे क्या?" हरीश रावत ने क्यों साधा धामी पर निशाना