होंडा कार्स इंडिया ने भारत में होंडा एलिवेट ADV एडिशन लॉन्च किया है. इसकी कीमत ₹15.29 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर ₹16.66 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. यह जापानी कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV का टॉप वेरिएंट है, जिसे खास तौर पर उन खरीदारों के लिए बनाया गया है जो ज्यादा स्पोर्टी लुक और फीचर्स चाहते हैं. इसमें डुअल-टोन कलर और बोल्ड डिजाइन दिया गया है, जबकि इसके इंजन और मैकेनिकल हिस्से स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही हैं.
एलिवेट ADV एडिशन का सिंगल-टोन मैनुअल गियरबॉक्स वर्जन ₹15.29 लाख में आता है, जबकि डुअल-टोन कलर वर्जन ₹15.49 लाख का है. CVT (ऑटोमैटिक) वर्जन की कीमत ₹16.46 लाख (सिंगल-टोन) से लेकर ₹16.66 लाख (डुअल-टोन) तक है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. कंपनी इस गाड़ी के साथ होंडा के एक्सटेंडेड और एनीटाइम वारंटी पैकेज के जरिए तीन साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी देती है, जिसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है.
इस एडिशन में कई खास डिजाइन अपडेट दिए गए हैं, जिनमें ऑरेंज हाइलाइट्स हैं. इसमें ब्लैक एलॉय व्हील्स पर ऑरेंज एक्सेंट, नया अल्फा-बोल्ड प्लस फ्रंट ग्रिल ब्लैक बॉर्डर के साथ और बोनट पर ऑरेंज डीकल्स दिए गए हैं. इसके अलावा, रूफ रेल्स, डोर हैंडल, ORVMs और शार्क फिन एंटीना को ब्लैक कलर में फिनिश किया गया है. फेंडर पर ADV बैजिंग, फॉग लैंप्स और रियर स्किड प्लेट के पास ऑरेंज टच और बॉडी-कलर रियर स्किड प्लेट दी गई है. डुअल-टोन वेरिएंट्स में ब्लैक C-पिलर और क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ मिलती है, जो इसे और प्रीमियम बनाती है. यह एडिशन दो एक्सटीरियर कलर में आता है, जिसमें मेटियोरॉइड ग्रे मैटेलिक और लूनर सिल्वर मैटेलिक का ऑप्शन है.
होंडा एलिवेट ADV एडिशन का इंटीरियर
अंदर से यह गाड़ी ब्लैक और ऑरेंज थीम में तैयार की गई है. सीटों, डोर ट्रिम और गियर शिफ्टर पर ऑरेंज डिटेलिंग दी गई है. सीटें ब्लैक कलर में हैं, जिन पर ऑरेंज स्टिचिंग और ADV लोगो एम्बॉस्ड है. सीट बेल्ट के मेटल पार्ट्स भी ऑरेंज रंग में हैं. AC नॉब्स और गियर नॉब मोल्डिंग पर भी ऑरेंज टच दिया गया है. रूफ लाइनिंग, सनवाइजर और पिलर्स ब्लैक कलर में हैं. इसके अलावा, इसमें एक ADV-विशेष Illuminated Instrument Panel Garnish (जगमगाने वाला डैशबोर्ड पैनल) भी दिया गया है, जो केबिन को और आकर्षक बनाता है.
You may also like

भोपालः राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन

मप्रः किसानों को 10 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए बिजली कंपनी कृत संकल्पित

मुगलों द्वारा भारत लाई गई 8 प्रसिद्ध व्यंजन

Kantara: Chapter 1 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 204 करोड़ का आंकड़ा पार किया

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी




