Kubbra Sait: एक्ट्रेस कुब्रा सैत मॉडल होने के साथ-साथ होस्ट और राइटर भी हैं जो अपने बोल्ड और प्रभावशाली अभिनय के लिए जानी जाती हैं। कुब्रा ने सेक्रेड गेम्स में कुकू के किरदार से दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं।
कुब्रा ने अपनी बुक में अपनी पर्सनल लाइफ के कई ऐसे राज खोले जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। इस बुक में कुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने बताया कि कैसे वो वन नाइट स्टैंड से प्रेग्नेंट हो गई थी और उन्हें अबॉर्शन करवाना पड़ा था।
यौन शोषण का शिकार हुई थी Kubbra Saitकुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने अपनी बुक ओपन बुक: नॉट क्वाइट ए मेमॉयर में साफ लिखा कि उनके अंकल ने उनके साथ यौन शोषण किया था। कुब्रा ने बताया कि एक बार एक शख्स उन्हें रेस्टोरेंट में मिला था, जब वो अपनी फैमिली के साथ बेंगलुरु में एक रेस्टोरेंट गई थीं। इसी मुलाकात के बाद वो शख्स धीरे-धीरे कुब्रा के परिवार के नजदीक आ गया और हर सुख-दुख में कुब्रा की फैमिली के साथ होता था।
उसे कुब्रा के परिवार की सब जानकारी होती थीं। धीरे-धीरे उस शख्स ने कुब्रा के परिवार की मजबूरियों का फायदा उठाना शुरू कर दिया। कुब्रा उस आदमी को अंकल कहती थीं और उसी इंसान ने कुब्रा को मोलेस्ट किया था। कुब्रा ने बताया था कि उस शख्स ने उन्हें ढाई साल तक उनका शोषण किया था।
वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हुई थी Kubbra Saitकुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने अपनी बुक में वह नाइट स्टैंड के बारे में भी साफ-साफ लिखा। कुब्रा ने उस पल को भी याद किया जब वो अबॉर्शन कराने पहुंची थी और इसके बारे में उन्होंने खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू में बातचीत में कुब्रा सैत ने उस समय के बारे में बात की जब वह अबॉर्शन से होकर गुजर रही थी।
इसके बारे में एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगता है कि जब मैं अबॉर्शन से गुजरी, तो मुझे नहीं लगता कि मैं बिल्कुल भी मजबूत थी। मैं इसे आगे ले जाने के लिए बहुत कमजोर थी। साथ ही मुझमें यह कहने की ताकत नहीं थी कि, अगर हम यह नहीं करेंगे तो हम इसके साथ रहेंगे।
अबॉर्शन कराने अकेले गई थी Kubbra Saitकुब्रा सैत (Kubbra Sait) ने आगे कहा कि मुझे उस समय बहुत कमजोर महसूस हुआ, मैं खोखला महसूस कर रही थी। मुझे लगा कि मैं इसके लायक बिल्कुल नहीं थी, लेकिन बहुत बाद में जो सामने आया…वह ताकत थी कि अपने लिए एक निर्णय लिया और आपने जो किया आप अपने विचारों पर खड़ी रहीं, आपने रूढ़िवादी प्रतिमानों को तोड़ा, आपने सामाजिक मानदंडों को तोड़ा और किसी को भी इसके बारे में पता नहीं चला, किसी को भी इसके बारे में पता नहीं था, मैं खुद गई और अबॉर्शन से गुजरी, मैंने किसी को नहीं बताया।
You may also like
वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हुई 41 साल की कुंवारी एक्ट्रेस, मरती हुई हालत में करवाया अबॉर्शन ﹘
बस में लगी आग,बाल-बाल बचे 150 यात्री
Jokes: एक औरत अपने पति के बॉस के साथ रोमांस कर रही थी तभी उसके पति का फोन आया.. औरत ने फोन पिक किया, पढ़ें आगे
“गोवा ने मुझे कप्तानी…” यशस्वी जायसवाल ने इस कारण छोड़ा मुंबई टीम का साथ
वक़्फ़ को लेकर तिलमिलाए संभल सांसद, भरी संसद में सीना ठोककर बोला मुसलमान है भारत का मालिक, नहीं करेंगे बर्दाश्त..