उत्तर प्रदेश के मेरठ में अस्पताल जा रही नर्स पर एक किशोर ने अचानक से तेजाब फेंक दिया. महिला चीखने-चिल्लाने लगी. इससे पहले कोई महिला की मदद के लिए आता, आरोपी वहां से रफूचक्कर हो गया. आनन-फानन में लोगों ने महिला नर्स को अस्पताल पहुंचा. महिला का बाजू इस हमले में बुरी तरह झुलस गया था. गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया.
घटना लोहियानगर क्षेत्र की है. मंगलवार देर शाम महिला नर्स ड्यूटी के लिए अस्पताल की तरफ जा रही थी. वो एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करती है. मगर रास्ते में एक किशोर ने अचानक से उस पर तेजाब फेंक दिया. किशोर एक बोतल में तेजाब भरकर लाया था. टारगेट उसका महिला का चेहरा जलाना था. मगर तेजाब महिला के बाजू में गिरा. इससे नर्स का बाजू पूरी तरह झुलस गया.
इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया. उधर, महिला मदद के लिए चीख रही थी. कुछ लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई. हालत गम्भीर होने के चलते महिला को दिल्ली रेफर किया गया है.
सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे
महिला का नाम रुखसाना है और उसकी उम्र 35 साल है. हमले के पीछे क्या कारण है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने आरोपी किशोर की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपने साथ एक बोतल में तेजाब लाया था और उसने वो तेजाब महिला पर डाल दिया. गनीमत रही कि महिला के चेहरे पर तेजाब नहीं गिरा. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
You may also like
घर बेचते समय कितना कैश ले सकते` हैं? जानिए कानून क्या कहता है
सरकारी नौकर बनकर नहीं, जनता के सेवक बनकर काम करें: गुलाबराव पाटिल
अंतर्राष्ट्रीय साइबर क्राइम और ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित गांवों में मिलेगी यात्री बस सेवा, गृहमंत्री अमित शाह ने किया शुभारंभ
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर अगले सप्ताह आएंगे भारत, मुंबई में पीएम मोदी के साथ होगी अहम बैठक