बांदा. यूपी के बांदा जिले के चकचटगन गांव में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ससुर ने बहू के प्रेमी को पार्टी करने के बहाने खेत में बुलाया. बेरहमी से पीटने के बाद उसे दो दिन तक सरसों के खेत में हाथ-पैर बांधकर डाल दिया. दो दिन बाद फिर हत्या कर दी. शव साइकिल में लाद कर केन नदी किनारे बालू में दफना दिया था. युवक की हत्या गांव की ही एक महिला से अवैध संबंधों के चलते की गई थी. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
सीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि चकचटगन गांव निवासी जानकी ने 15 को तहरीर देकर ससुर पुन्ना के गुम होने की सूचना दी थी. 18 को पुन्ना का शव केन नदी में मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने गहनता से मामले की छानबीन की. उधर, पुन्ना के बेटे ने 22 को कोतवाली में गांव के फूलचंद्र और उसके साथियों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी. पुलिस ने दो को घटना में शामिल हत्यारोपी महिला, उसके चचिया ससुर फूलचंद्र निषाद, कैलाश निषाद, और रानीबाई निषाद को दरदा गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक के जले हुए मोबाइल फोन के अवशेष व घटना में शामिल साइकिल और चप्पल को बरामद किया है. मुख्य आरोपी फूलचंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसके भतीजे की पत्नी से पुन्ना के अवैध संबंध थे. इसकी जानकारी होने पर उसने अपने साथी कैलाश, सविता व रानीबाई के साथ हत्या की योजना बनाई. 13 को पार्टी के बहाने पुन्ना को बुलाया और मारपीट कर अधमरा कर उसके हाथ पैर बांधे और सरसों के खेत में फेंक दिया था.
दो दिन पुन्ना खेत में ही पड़ा रहा. जब पुन्ना की ज्यादा खोजबीन होने लगी तो चारों ने 15 की रात खेत में जाकर देखा तो पुन्ना जिंदा था. तब उन्होंने उसे दोबारा पीटकर मार डाला और शव को साइकिल में रखकर केन नदी के किनारे बालू में दफनाकर उसका मोबाइल फोन और सदरी को जला दिया.
You may also like
अभिषेक शर्मा ने बल्ले से मचाई तबाही, IPL इतिहास के इन 7 रिकॉर्ड्स को किया ध्वस्त
ऐसा श्रृंगार पहले कभी नहीं देखा! हनुमान जयंती पर 1111 फीट की पगड़ी से सजे बजरंगबली, जाने सालों पुरानी इस परंपरा का रहस्य
उच्च शिक्षा मंत्री ने जय भीम पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद रातभर चली तलाशी, हालात काबू में लाने के लिए केंद्रीय बलों ने किया रूट मार्च
4 पति 1 बीवी 1 बॉयफ्रेंड, बड़ी अनोखी है ये Loe Story, सुनकर पुलिस भी रह गई दंग ㆁ