Next Story
Newszop

तो हम उसको 10 जूते मारेंगे',विधायक अदिति सिंह का विवादित बयान, जानिए भाजपा नेत्री ने क्यों कह दी ये बात.

Send Push

रायबरेली. सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अदिति सिंह ने घंटाघर क्षेत्र में एक विवादास्पद बयान दिया, जिसमें उन्होंने पटरी दुकानदारों और पत्रकारों को धमकाने वालों को कड़ा सबक सिखाने की चेतावनी दी.

विधायक ने कहा, रायबरेली मेरा शहर है. यहां कोई पटरी दुकानदार को धमकाएगा, कोई पत्रकार को धमकाएगा, कोई कहेगा पत्रकार को 5 जूते मारेंगे तो हम उसको 10 जूते मारेंगे. यह बयान उस समय आया जब नगर पालिका और पुलिस के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कर्मचारियों पर ठेले-पटरी दुकानदारों से अवैध वसूली के आरोप लगे.

बता दें कि मामला तब सामने आया है, जब त्योहारों को ध्यान में रखते हुए घंटाघर क्षेत्र में नगर पालिका और पुलिस संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रही थी.

आरोप है कि नगर पालिका कर्मचारियों ने चालान के नाम पर दुकानदारों से अवैध वसूली की. नाराज दुकानदारों ने तुरंत विधायक अदिति सिंह को फोन किया. विधायक मौके पर पहुंचीं और घंटाघर के सामने बैठ गईं. उन्होंने ईओ नगर पालिका को बुलाकर कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई और कोतवाली पुलिस को फोन कर चौकी इंचार्ज को मौके पर बुलाया. विधायक ने अवैध वसूली करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया.

अदिति सिंह ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि उनका अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा. उन्होंने कहा, गरीब दुकानदारों का शोषण बर्दाश्त नहीं होगा. शहर को स्वच्छ बनाने का अभियान चलेगा, लेकिन अवैध वसूली करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. स्थानीय ठेले-पटरी दुकानदार संघ ने विधायक के हस्तक्षेप की सराहना की. एक दुकानदार ने कहा, आज अगर विधायक जी न आतीं तो हमारी आजीविका खतरे में पड़ जाती. कर्मचारी चालान के नाम पर हजारों रुपये वसूल रहे थे.

यह बयान एक अन्य विवाद से भी जोड़ा जा रहा है. कुछ दिन पहले एक पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर एक पत्रकार को ‘पांच जूते मारने’ की बात कहकर विवाद खड़ा किया था, जिसे बाद में उन्होंने एडिट कर सुधार लिया था, लेकिन वह पोस्ट वायरल हो चुकी थी. लोग इसे विधायक के बयान से जोड़कर देख रहे हैं, इसे एक तरह का जुबानी वार मान रहे हैं.

Loving Newspoint? Download the app now