UP News: अमरोहा के कार्तिक अग्रवाल की फोटो देखकर परिवार हैरान और परेशान है. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर बेटे ने इतना बड़ा कदम कैसे उठा लिया?
UP News: अमरोहा की हसनपुर तहसील में रहने वाले कपड़ा व्यापारी दीपक अग्रवाल और ममता अग्रवाल के एकलौते बेटे कार्तिक अग्रवाल की फोटो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हैं. फोटो में कार्तिक इस्लाम अपनाते हुए और युवती के साथ निकाह पढ़ता हुआ दिख रहा है.

हैरानी की बात ये है कि युवक के परिवार को इसकी कोई भी जानकारी नहीं थी. मामले का खुलासा परिवार में तब हुआ, जब निकाह पढ़ते हुए कई फोटो परिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से मिले. बेटे को इस हाल में देख परिवार वाले सन्न रह गए. बताया जा रहा है कि कार्तिक का पिछले कुछ सालों से एक मुस्लिम युवती से प्रेम संबंध था. अब कार्तिक ने हैदराबाद जाकर उसके साथ निकाह पढ़ लिया और अपना धर्म परिवर्तन करके इस्लाम भी अपना लिया.
परिवार रहा है हिंदू संगठनों मेंहैरानी की बात ये भी है कि कार्तिक अग्रवाल जिस परिवार से संबध रखता है, वह पूरा परिवार हिंदू संगठनों में काफी सक्रिय है. युवक के दादा अपने समय में क्षेत्र के बड़े हिंदूवादी चेहरे थे. युवक के ताऊ हिंदूवादी संगठनों में पदाधिकारी हैं. युवक के परिवार का जुड़ाव राम जन्मभूमि आंदोलन से भी काफी रहा है. ऐसे में बेटे की इस हरकत ने परिवार को हिला कर रख दिया है.
मां-बाप ने लगाए हैं बहू पर आरोपकार्तिक के माता-पिता दीपक अग्रवाल और ममता अग्रवाल ने अपनी बहू पर ही आरोप लगाया है. माता-पिता का आरोप है कि उनकी बहू ने ही उनके बेटे को लव जिहाद में फंसाया है. लव जिहाद में फंसाकर ही उसने निकाह किया है. फिलहाल परिवार बेटे को बचाए जाने और उसे वापस लाने की गुहार लगा रहा है. परिवार ने तहसील दिवस पर जाकर अधिकारियों से मुलाकात करके मामले की शिकायत की है.
You may also like
राष्ट्रीय मूल्यांकन में गुजरात 346 अग्रणी और 13,781 बेहतर प्रदर्शनकारी पंचायतों के साथ शीर्ष पर
Video: 12 साल की बच्ची को छेड़ रहा था मोहम्मद, गोरों ने की ऐसी जबरदस्त कुटाई रोने के लिए भी तरसा ♩
जवान लड़की का 1 साल बड़े शख्स पर आ गया दिल, फिर पार कर डाली सारी हदें, भाई ने दी धमकी बोला- तोड़ देंगे दोनों को ♩
Sachin Tendulkar: मुंबई के साधारण परिवार का एक लड़का कैसे बन गया क्रिकेट का भगवान, जानिए कैसा रहा देश के सबसे अमीर क्रिकेटर बनने का उनका सफर
मंडप में बेहोश हुआ दूल्हा तो दुल्हन ने भरी बरात के सामने कर दिया ये कांड। सुनकर हर कोई हुआ हैरान ♩