उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शख्स ने पहली पत्नी को तलाक देकर दूसरी शादी की. आरोप है कि अब वो तीसरी शादी के चक्कर में है. पत्नी ने पति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. पत्नी का कहना है कि पति उसे सरेआम धमका रहा है कि वो उसे तलाक दे दे नहीं तो जान से मार डालेगा.
मामला पीजीआई इलाके का है. बुधवार को मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फर्रूखाबाद के फतेहगढ़ की मूल निवासी शालू मौजूदा समय में पीजीआई के बाबूखेड़ा में रहकर नौकरी करती है. आरोप है कि 24 जून 12 को यहीं के निवासी आशुतोष से शादी हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे. कई बार विवाहिता के साथ मारपीट भी की गई.
दूसरी महिला के चक्कर में पति
दोनों परिवारों के बीच आपसी बातचीत से भी मामले को सुलझाने की कोशिश हुई, लेकिन शालू की मुश्किलें कम नहीं हुईं. शालू का आरोप है कि पति ने पहली पत्नी को तलाक देकर उससे शादी की थी. दहेज की मांग पूरी न होने के कारण अब उसका पति दूसरी महिला के चक्कर में है. बताया कि आशुतोष से उसकी एक बेटी भी हुई, फिर भी उसके साथ ससुरावालों के व्यवहार ठीक नहीं हुआ.
दहेज के लिए ही की थी शादी
शालू का आरोप है कि पति खुद कह रहा है कि पहली पत्नी को तलाक देकर उससे दूसरी शादी दहेज के लिए ही की थी. दहेज नहीं मिला, इसीलिए अब वह एक अन्य महिला के साथ शादी को तैयार है. आरोप है कि उस महिला ने भी आशुतोष के साथ मिलकर उससे मारपीट, गाली गलौच और धमकी दी. इस मामले में पीड़िता ने फरुखाबाद के फतेहगढ़ निवासी पति आशुतोष, सास सुशीला, ससुर श्यामवीर, देवर आशीष व अभिनव, ननद राखी के खिलाफ कई गंभीर आरोपों को लेकर बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
You may also like
निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिरने से दर्दनाक हादसा...
India Economic Strategy: चीन के खिलाफ या अमेरिका के साथ...भारत के लिए कौन सी आर्थिक रणनीति होगी बेहतर? अमेरिकी प्रोफेसर का जवाब
मप्रः छतरपुर में एटीएम में कैश लोड करने जा रही टीम से कट्टे की नोक पर 61 लाख की लूट
Bharat Rojgaar Yojana: हर महीने 15,000 रुपये का तोहफा! लाल किले से PM मोदी ने युवाओं को दी बड़ी सौगात
नई दिल्ली : जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगी सीएम रेखा गुप्ता