भारत में फोर व्हीलर गाड़ी से ज्यादा टू व्हीलर का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में पेट्रोल पंप पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। हालांकि बीते कुछ वर्ष में पेट्रोल और डीजल की महंगाई आसमान छू रही है। ऐसे में पेट्रोल पंप पर आए दिन कई मामले सामने आते हैं, जिसमें पेट्रोल पंप कर्मी ग्राहकों को चूना लगा देते हैं। हालांकि पेट्रोल पंप पर हो रहे घोटाले बाजों से जागरूक रहकर सतर्क रहा जा सकता है।
कुछ धोखेबाज पेट्रोल पंप पर अपने ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करते हैं और वह पूरा पैसा लेने के बाद भी कम तेल टंकी में डालते हैं। हालांकि इन सब चीजों से बचा जा सकता है इस लेख में हम पेट्रोल पंप पर कई वर्षों से चल रहे हैं इस scam से आसानी के साथ बच सकते हैं।
हमेशा जीरो मीटर चेक करेंजब भी आप पेट्रोल डीजल भरवाने के लिए किसी पेट्रोल पंप पर जाए तो हमेशा मीटर में जीरो चेक करके ही पेट्रोल डीजल खरीदें। कई बार मीटर में जीरो पर नहीं होता है और पेट्रोल कर्मी पहले से ही मौजूद मीटर के साथ तेल आपकी टंकी में भर देते हैं जिसकी कीमत आपको चुकानी पड़ती है।
इसके अलावा कभी भी आप पेट्रोल पंप पर जाए तो 100 200 या 500 1000 रुपए का तेल लेने से बचे। इस तरह के आंकड़े बेहद आम होते हैं ऐसे मशीन में पहले से ही इस तरह के अमाउंट डालकर तेल की क्वांटिटी सेट कर दी जाती है। मान लीजिए अपने ₹100 का तेल डलवाया तो पहले से ही सेट क्वांटिटी में तेल दिया जाएगा ऐसे में आप हमेशा प्रयास करें कि 104,215, 525, 1011 जैसी रकम के साथ तेल भरवाने की कोशिश करें।
आमतौर पर पेट्रोल पंप वाले गाड़ियों में ज्यादातर हाई ऑक्टेन फ्यूल भरने की कोशिश करते हैं और यह काम आपसे बिना पूछे किया जाता है। लेकिन साधारण गाड़ियों में इस तरह का तेल भरवाने का कोई भी फायदा नहीं है। ऐसे में आप पेट्रोल पंप से नॉर्मल और रेगुलर तेल ही भरवाएं। ऑक्टेन तेल हमेशा नॉर्मल तेल की तुलना में महंगा होता है।
आप जब भी पेट्रोल डीजल भरवाने के लिए जाए तो हमेशा अपने भरोसेमंद पेट्रोल पंप पर जाएं। हमेशा ऐसी जगह पर जाए जहां पर पेट्रोल पंप वाला आपसे जान पहचान रखता है। नई पेट्रोल पंप पर जाना धोखाधड़ी से कम नहीं होगा। इसके अलावा तेल लेते समय आप अपनी क्वांटिटी जरूर चेक करें अगर आपको लगता है की क्वांटिटी में गड़बड़ है तो आप तुरंत ही पंप वाले कंटेनर में इस अमाउंट का फ्यूल दिखाने के लिए कहें।
You may also like
रात को भगाकर ले जा रहा था, हो गई सुबह, प्रेमिका का चेहरा देखा तो उड़ गए होश ㆁ
क्या आपकी राशि है इनमें? राजयोग लाएगा धन और सौभाग्य का खजाना!
बहराइच अस्पताल में मरे व्यक्ति का इलाज करने का आरोप, परिजनों का हंगामा
1 साल से हर महीने दे रही थी मां को सैलरी, एक दिन खाता देखा तो लगा सदमा, मिले इतने रुपये ㆁ
चलती ट्रेन में कपल की शर्मनाक हरकत, सहयात्री हुए असहज