PM Modi Meets Qualcomm CEO Cristiano R Amon: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की प्रमुख सेमीकंडक्टर कंपनी Qualcomm के प्रेसिडेंट और CEO क्रिस्टियानो आर अमोन से मुलाकात की. दोनों ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सेमीकंडक्टर और इनोवेशन के क्षेत्र में हो रहे विकास पर चर्चा की. इस बैठक में Qualcomm की भारत में सेमीकंडक्टर मिशन और AI परियोजनाओं में सहयोग को लेकर भी बातचीत हुई. यह मुलाकात लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम मोदी के आवास पर हुई. दोनों लीडर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी फोटोज भी शेयर किए हैं.
एक्स पर शेयर किया फोटोQualcomm के प्रेसिडेंट और CEO क्रिस्टियानो आर अमोन ने मोदी से मुलाकात के बात इसकी फोटो एक्स पर शेयर की. उन्होंने लिखा, “धन्यवाद प्रधानमंत्री मोदी, भारत AI और भारत सेमीकंडक्टर मिशन के समर्थन में क्वालकॉम और भारत के बीच व्यापक साझेदारी को बढ़ावा देने पर शानदार बातचीत के लिए. 6G तकनीक के ट्रांजिशन के साथ-साथ AI स्मार्टफोन, पीसी, स्मार्ट ग्लासेज, ऑटोमोबाइल, औद्योगिक क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में भारतीय इकोसिस्टम विकसित करने के अवसरों से हम प्रेरित हैं.”
पीएम मोदी और Qualcomm CEO के बीच क्या हुई चर्चाIt was a wonderful meeting with Mr. Cristiano R. Amon and discussing India's strides in AI, innovation and skilling. Great to see Qualcomm’s commitment towards India’s semiconductor and AI missions. India offers unmatched talent and scale to build technologies that will shape our… https://t.co/vEPWUzd33D
— Narendra Modi (@narendramodi) October 11, 2025
ने क्वालकॉम के CEO क्रिस्टियानो आर अमोन के साथ भारत की AI और इनोवेशन में प्रगति पर बातचीत की. उन्होंने क्वालकॉम की भारत की सेमीकंडक्टर और AI योजनाओं के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की. मोदी ने कहा कि भारत में प्रतिभा और बाजार के हिसाब से तकनीक बनाने का अनूठा अवसर है जो भविष्य को आकार देगा.
भारत में कारोबार बढ़ाएगा क्वालकॉमक्वालकॉम ने भारत में अपने कारोबार को बढ़ाने की योजना बनाई है. कंपनी भारतीय फर्मों के साथ मिलकर स्मार्ट ग्लासेज की कीमतों को पारंपरिक चश्मों के बराबर तक लाने पर काम कर रही है. क्वालकॉम इंडिया की प्रेसिडेंट सावी सोइन ने बताया कि वे ऑडियो स्मार्ट ग्लासेज को किफायती मूल्य पर लाने की दिशा में काम कर रहे हैं, जो सामान्य चश्मों की तुलना में थोड़ी अधिक कीमत पर बेहतर टेक्नोलॉजी से लैस होंगे.
AI और सेमीकंडक्टर मिशन में क्वालकॉम की भूमिकाक्वालकॉम ने भारत के AI और सेमीकंडक्टर मिशनों के समर्थन के लिए बड़ी साझेदारी की इच्छा जताई है. CEO अमोन ने कहा कि वे 6G तकनीक के ट्रांजिशन के साथ-साथ AI-आधारित स्मार्टफोन, पीसी, स्मार्ट ग्लासेज, ऑटोमोटिव और औद्योगिक क्षेत्रों में भारतीय इकोसिस्टम विकसित करने के अवसरों को लेकर उत्साहित हैं. यह सहयोग भारत की टेक्नोलॉजी और इनोवेशन क्षमताओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
You may also like
असम के विरासत वृक्ष: प्रकृति के प्राचीन संरक्षक
IND-W vs AUS-W, ICC Women's WC 2025: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
'हमने तुम्हें एक गहरे समुद्र में फेंक दिया...' रोहित शर्मा के जाते ही गौतम गंभीर ने शुभमन गिल को दी खास सलाह
किकू शारदा ने 'राइज एंड फॉल' में ज्योतिषी बनकर लगाया कॉमेडी का तड़का
अफगानिस्तान को जंग का मैदान नहीं बनने देंगे... भारत से संबंध को लेकर बोला तालिबान, पाकिस्तान ने जताई थी आपत्ति