कानपुर में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के भांजे आलोक मिश्रा के 16 वर्षीय बेटे आरव मिश्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में लिखा है कि उसे कुछ आत्माएं दिखाई देती थीं जो कहती थीं—“या तो परिवार को मार दो या खुद मर जाओ।” घटना के वक्त माता-पिता छठ पूजा के लिए बाहर थे। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है। परिवार और इलाके में मातम पसरा है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के भांजे आलोक मिश्रा के 16 वर्षीय बेटे आरव मिश्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना पुराने कानपुर के कोहना क्षेत्र की है, जहां छठ पूजा के दिन यह हादसा हुआ. घर में मौजूद दादी ने जब दरवाजा तोड़ा तो सामने अपने इकलौते पोते का शव फंदे से लटकता दिखाई दिया.
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. नोट में लिखा है कि छात्र को “कुछ आत्माएं” दिखाई देती थीं जो उसे परिवार की हत्या करने या खुद को खत्म करने के लिए उकसाती थीं. इस सनसनीखेज खुलासे के बाद परिवार और पूरा इलाका सदमे में है.
परिवार छठ मना रहा था, बेटे ने दे दी जानजानकारी के अनुसार, आरव के माता-पिता छठ पूजा मनाने के लिए भागलपुर गए हुए थे, जबकि उसकी बहन कॉलेज के हॉस्टल में थी. घर पर आरव अपनी दादी के साथ था. सोमवार शाम दादी ने उसे आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो आरव का शव पंखे से लटकता मिला. घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सुसाइड नोट में लिखा – “आत्माएं कहती थीं या तो परिवार को मारो या खुद मर जाओ”सुसाइड नोट में आरव ने लिखा कि उसे “कुछ लोगों की छवि” दिखाई देती थी जो उसे डराती और उकसाती थीं. वे आवाजें उससे कहती थीं, “या तो परिवार वालों को मार डालो या खुद मर जाओ.” आरव ने यह बात दीपावली से पहले अपनी बहन को भी बताई थी, लेकिन परिवार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया, “छात्र ने आत्महत्या की है. उसके पास से बरामद सुसाइड नोट में आत्माओं द्वारा परेशान करने का जिक्र है. फिलहाल जांच जारी है.”
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के परिवार से जुड़ा था छात्रमृतक छात्र आरव उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के भांजे आलोक मिश्रा का बेटा था. आलोक मिश्रा अपनी पत्नी दिव्या, बेटी मान्या और बेटे आरव के साथ कोहना में रहते हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरव कक्षा 11 का छात्र था और कुछ समय से मानसिक तनाव में दिखाई दे रहा था.
इलाके में शोक की लहर, नेताओं ने जताई संवेदनाघटना की जानकारी के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. कई भाजपा विधायक और स्थानीय नेता सोमवार को मिश्रा परिवार से मिलने पहुंचे और संवेदना व्यक्त की. यह घटना पूरे कानपुर शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरव की मानसिक स्थिति क्या थी और कहीं उसे किसी बाहरी दबाव या मानसिक भ्रम ने तो इस कदम तक नहीं पहुंचाया.
You may also like

पहाड़ों के बीच 'स्वेज नहर'... चीन ने फिर दुनिया को चौंकाया, रूस और यूरोप से बनाया ऐसा रास्ता अरबों का हो रहा फायदा

अमेरिका में 3 लोगों की मौत के जिम्मेदार भारतीय मूल के ट्रक ड्राइवर ने नहीं पी थी शराब, जशनप्रीत सिंह पर बड़ा खुलासा

माधुरी दीक्षित अपने ही कनाडा टूर में 3 घंटे की देरी से पहुंचीं तो पिटी भद, लोगों ने कहा- अब तक का सबसे घटिया शो

फायरिंग से पहले ऑन किया फोन कैमरा, फिर रंगदारी के लिए पर्ची फेंक भागे बदमाश, जानें क्या है पूरा मामला

गेटवे ऑफ इंडिया पर एमएस धोनी के अंदाज में हरमनप्रीत कौर ने ट्रॉफी के साथ दिया पोज, 14 साल पीछे पहुंच गए फैंस




