किसी भी इंसान के जीवन में माँ का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है। दुनिया में मां की ममता के किस्से बहुत चर्चित हैं। मां की दूध की महत्ता की बात होती है। लेकिन यह सब अब बिकाऊ हो चुका है। पिछले कुछ दशकों से किराए की कोख बिकने लगी। अब मां का दूध भी बिकने लगा।
बिक रहा है माँ का दूध
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला ने अपना दूध लाखों रुपये में बेचकर लाखों रुपये की कमाई की। 32 वर्षीय इस महिला ने खुद का दूध बेचने के लिए ऑनलाइन इश्तेहार दिया। जूली डेनिस नाम की इस महिला ने पिछले साल अगस्त महीने में एक सरोगेसी के जरिये एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के लिए तो उन्होंने एक जोड़े से लाखों रुपये कमाए ही थे लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना दूध बेचना शुरू कर दिया।
ऐसे करती है दूध तैयार
उन्होंने कहा कि पंप के लिए मैं घंटों परिवार से दूर रहती हूं, क्योंकि दूध को तैयार करने में भी काफी समय लगता है। सफाई, बैगिंग और स्टरलाइज़ करने की प्रक्रिया भी बेहद समय लेने वाली है। डेनिस कहती है कि वो वह प्रति माह 15,000 औंस दूध पंप करती हैं, उसे अपने फ्रीज़र में स्टोर करती है और इसे आइस पैक से भरे आइस बॉक्स में देश भर में भेजती है।
You may also like
वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्यपाल ला गणेशन का अंतिम संस्कार आज चेन्नई में
प्रयागराज: घर के अन्दर फंदे लटका पाया गया युवक का शव
मजेदार जोक्स: मम्मी, मैं बड़ा होकर क्या बनूँ?
चीन के खिलाफ भारत को नहीं बनना चाहिए अमेरिकी मोहरा... दिग्गज अमेरिकी विशेषज्ञ ने दी चेतावनी, बताया ट्रंप के टैरिफ का तोड़
21029 रन और 349 विकेट, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को तगड़ा झटका, इस दिग्गज क्रिकेट ने दुनिया को कहा अलविदा