सरकार ने अश्लीलता फैलाने वाले 25 ऐप्स पर बैन लगाने का आदेश जारी कर दिया है. इसमें सबसे ज्यादा पॉपलुर ऐप्स Ullu, ALTT (पहले ALT Balaji) जैसे नाम शामिल हैं. ये ऐप्स जल्द ही Google Play Store और Apple App Store से हटा दिए जाएंगे. अब सवाल ये आता है कि क्या प्ले स्टोर से हटने के बाद भी ये ऐप्स चलेंगे? कहां इन प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देखने को मिलेगा. यहां आपको सब सवालों के जवाब मिल सकते हैं.
क्यों लगाए गए बैन?ये ऐप्स अश्लील और आपत्तिजनक वेब सीरीज और वीडियो कंटेंट दिखा रहे थे. ये IT एक्ट 2000, आईटी नियम 2021 और सूचना एवं प्रसारण कानूनों का उल्लंघन कर रहे थे. इन प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की कोई मॉनिटरिंग या सेंसरशिप नहीं थी.
इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाने का मतलब है कि आप इन ऐप्स को अपने फोन में इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे. पहले से इंस्टॉल ऐप्स भी धीरे-धीरे बंद या अपडेट नहीं होंगे. ऐप्स का टेक्निकल सपोर्ट भी बंद हो सकता है.
क्या VPN चला सकते हैं? ज्यादातर लोगों के मन में पहला ख्याल वीपीएन नेटवर्क की ही आता है. अगर टेक्निकली देखा जाए तो हां . कुछ लोग VPN (Virtual Private Network) के जरिए इन ऐप्स की वेबसाइट्स या ऐप्स तक पहुंच सकते हैं.
अगर सरकार ने इन प्लेटफॉर्म्स को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया है तो ऐसा करना कानूनन गलत हो सकता है. डिजिटल साइबर लॉ एक्सपर्ट्स के मुताबुक, VPN के जरिए बैन कंटेंट तक पहुंचना खतरे में डाल सकता है.
क्या Instagram या सोशल मीडिया पर मिलेगा इनका कंटेंट?Instagram, Telegram, Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इनके शो या क्लिप्स की छोटी झलकियां मिल सकती हैं. लेकिन पूरा कंटेंट सोशल मीडिया पर नहीं मिलेगा. सोशल मीडिया पर जो क्लिप्स शेयर होते हैं वो भी कई बार कॉपीराइट या कानून के दायरे में आते हैं.
क्या इनका कंटेंट किसी और प्लेटफॉर्म पर आएगा?अभी तक किसी वैलिड ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे Netflix, Amazon Prime, JioCinema या Disney+ Hotstar ने इन ऐप्स का कंटेंट लेने की बात नहीं की है. इनकी वेब सीरीज और शो केवल इन्हीं ऐप्स पर अवेलेबल थे और उनके हटने के बाद उनका कंटेंट भी बंद हो सकता है.
ALTT और Ullu ने क्या कहा?अब तक इन ऐप्स की तरफ से कोई ऑफिशियल रिएक्शन सामने नहीं आया है. लेकिन संभव है कि ये कंपनियां या तो अपने प्लेटफॉर्म को रीब्रांड करें या फिर विदेशी सर्वरों पर शिफ्ट होकर अपने कंटेंट को जारी रखेंगी.
इस बात का रखें खास ध्यानअगर आप इन ऐप्स को VPN या किसी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं, तो सतर्क रहें ये तरीका कानूनी तौर पर गलत हो सकता है. ऐसा करना आपकी डिवाइस की सिक्योरिटी और पर्सनल डेटा को खतरे में डाल सकता है. इन ऐप्स में पहले भी मालवेयर या डेटा लीक की शिकायतें आई हैं.
You may also like
रिलायंस जियो की नई इलेक्ट्रिक बाइक: 400 किमी रेंज और 30,000 रुपये से कम कीमत
बॉलीवुड के वो कपल्स जो ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे से नफरत करने लगे
स्वीडन के गांव का विवादास्पद नाम, ग्रामीणों की बढ़ी चिंता
क्या है बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, जिसकी फ्री में डिग्री दे रहा जर्मनी? इन 5 यूनिवर्सिटीज में मिलेगा एडमिशन
1 साल के बच्चे ने सांप को चबाकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, जानिए क्या है मामला