इंटरनेट डेस्क। इलायची का सेवन शरीर के लिए फायदेमंद बताया गया हैं, अगर आप भी इलायची खाते हैं तो यह आपको कई तरह से लाभ देती है। वैसे यह आपके मीठे से लेकर सब्जी तक हर चीज का स्वाद बढ़ाती है। इससे मुंह की दुर्गंध दूर होने के साथ ही दांतों की कैविटीज की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। तो जानते हैं इसके फायदे।
कैसे करें इलायची का सेवन?
इलायची का सेवन आप कई तरह से कर सकते हैं, माउथ फ्रेशनर के रुप में सीधे चबाकर खा सकते हैं। कोई डिश या सब्जी में डालकर खा सकते है।
किस समय खाएं इलायची?
रात को सोने से पहले कम से कम 3 इलायची को गर्म पानी के साथ या फिर दूध के साथ खा सकते है। इससे अच्छी नींद आएगी, गैस, ऐसिडिटी, कब्ज, पेट में ऐंठन की समस्या कम होगी।
शादीशुदा पुरुषों के लिए हैं जरूरी
एक रिसर्च के अनुसार नियमित तौर पर शादी शुदा पुरुष रात में सोने से पहले 3 इलायची का सेवन करते हैं तो इलायची खाने से पुरुषों को नपुंसकता दूर हो जाती है, क्योंकि इलायची यौन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करती है, आप इसे पानी या फिर दूध के साथ ले सकते है।
You may also like
जुबिन गर्ग मौत मामले में अब ड्रमर और एक अभिनेत्री गिरफ्तार, मैनेजर और आयोजक पर हत्या का केस दर्ज
ट्रंप के टैरिफ जाल में उल्टा फंस सकता है अमेरिका, पुतिन बोले, भारत नहीं सहेगा अपमान
"Stocks to Watch" आज 3 अक्टूबर को एक्शन में रहेंगे ये 16 स्टॉक्स, मोटी कमाई का शानदार मौका
क्यों भाई आ गया स्वाद! अभिषेक शर्मा के नाम से पाकिस्तानी पेसर शाहीन अफरीदी को बीजेपी ने किया ट्रोल, वीडियो वायरल
UPSC इंटरव्यू में पूछे जाने वाले मजेदार और चुनौतीपूर्ण सवाल