बेगूसराया। बिहार के बेगूसराय में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि जबरिया शादी के बाद दुल्हन नीलू कुमारी अपने पिता उमेश यादव, भाई राजेश यादव के साथ पति हिमांशु यादव के घर पहुंची थी. लेकिन हिमांशु ने नीलू को अपने साथ रखने से मना कर दिया. इस बाद इनके बीच विवाद बढ़ गया और गुस्साए हिमांशु ने तीनों को गोली मार दी.
ट्रिपल मर्डर मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई थी. पुलिस ने दो आरोपी अभिषेक कुमार यादव और जुबैश यादव को गिरफ्तार किया है. जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहुक गांव में हुई थी.
पुलिस ने बताया कि यह वारदात शनिवार शाम की है. उमेश यादव अपने बेटे और बेटी नीलू को लेकर नीलू की ससुराल गए थे. ग्रामीणों का कहना है कि जब उमेश बेटी की ससुराल पहुंचे तो ससुराल वाले भड़क गए और हाथापाई होने लगी.
पकड़ुौआ शादी के कारण हुआ ट्रिपल मर्डर
गांव के मुखिया सुबोध कुमार यादव ने बताया कि यह पकड़ुौआ शादी (जबरन शादी) का मामला है, जिसमें लड़कों को किडनैप कर लिया जाता है और उनकी इच्छा के खिलाफ उनकी शादी करा दी जाती है. यही वजह है कि नीलू कुमारी के ससुराल वाले शादी के दो साल बाद भी उसे अपने घर नहीं ले जा रहे थे.
You may also like
बच्चे का दिमाग कमजोर बनाती हैं मां-बाप की ये 5 आदतें, कहीं आप तो नहीं कर रहे उसका भविष्य खराब! ⁃⁃
अब बिहार के एयरपोर्ट होंगे चकाचक
1978 में मस्जिद के बाहर बनी थी 1 दुकान, अब जब अकर्म मोचन कूप की खुदाई हुई शुरू तो ये सब सामने आया ⁃⁃
TikTok for Artists Officially Launches in Select Markets: A New Era for Music Promotion
करीना कपूर खान की शानदार लाइफस्टाइल और संपत्ति: जानें उनकी कुल नेटवर्थ!