Himachali Khabar
हरियाणा में सिरसा के श्री बजरंग भंडारा सेवा ट्रस्ट (रजि.) सिरसा द्वारा सालासर धाम (राजस्थान) में अंजनी माता मंदिर के निकट 3 दिवसीय 22वां अर्धवार्षिक विशाल भंडारा आयोजित किया गया।
इस ट्रस्ट के प्रधान शिव शंकर गोयल ने बताया कि पिछले 21 वर्ष से लगातार ट्रस्ट की ओर से भंडारा लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुबह 4 बजे जय श्री राम व बालाजी महाराज का जयकारा लगाकर भंडारे की शुरूआत की।
भंडारे में खीर-चूरमा, दाल, पुरी, चाय का प्रसाद वितरित किया गया। भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पवन गोयल, बंसीलाल गोदारा, कृष्ण लाल श्योराण, प्रेम कुमार तागरा, सज्जन सोनी, ईश कुमार, गर्वित आहुजा, कर्ण महाईच, पीयूष शर्मा, गौरव शर्मा, अशोक आहुजा, दीपक बांसल, निर्मल सालगानी, विशाल कालिया, पंकज शर्मा, मनीष जैन, देवेंद्र गर्ग, रामनिवास बिरड़ा, ओमप्रकाश बिरड़ा, सु ुनील गर्ग,डा. सोमप्रकाश कामरा, प्रिया शर्मा, सतपाल हलवाई, रमेश कांसल, मुकेश मित्त्तल, विनोद जाखड़, अनिल जाखड़, राजेश अग्रवाल, रिंपी बांसल, सोमा, डा. सुरेंद्र कुमार उपस्थित थे।
You may also like
बिन मौसम बरसात से किसानों की टूटी कमर, हुए मायूस
राजनगर एलेवेटेड रोड को वसुंधरा, इंदिरापुरम व सिद्धार्थ विहार से जोड़ने की तैयारी, जीडीए शीघ्र ही शुरू करायेगा फिज़िबिलिटी स्टडी
जमीनी विवाद मे भाई और पिता की गोली मारकर की हत्या
'जल बचाएं, जीवन और धरा को सुरक्षित बनाएं' के संकल्प से अभियान को मिलेगी सिद्धिः मुख्यमंत्री डॉ. यादव
सामाजिक व्यवस्था में सैनी समाज की भूमिका उल्लेखनीय : मंत्री कुशवाह