दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी सियासी तपिश बढ़ी हुई है। भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर जबरदस्त वार-पलटवार करते हुए दिख रहे हैं। बीजेपी आप के बड़े नेताओं को तिहाड़ रिटर्न्स कह रही है। आइये जानते हैं आज भारत के बड़े जेल तिहाड़ के बारे में-
दक्षिण एशिया का हाईटेक जेलतिहाड़ में हजारों शातिर अपराधी सजा काट रहे हैं। देश के आजाद होने के 10 साल बाद यह जेल बनाया गया था। यह जेल तिहाड़ गाँव के पास बनाई गई तो इस वजह से इसका नाम तिहाड़ जेल ही रखा गया। इस जेल का समय के साथ इतना विस्तार हुआ कि अब आसपास में कोई इलाका नहीं है। तिहाड़ दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी जेल है। इस जेल में हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे हैं। इसे दिल्ली सरकार चलाती है। इस जेल में रेडियो चैनल भी चलता है।
मिलता है VIP ट्रीटमेंटआपको बता दें कि तिहाड़ जेल से आये दिन यौन उत्पीड़न की ख़बरें सामने आती है। जेल प्रशासन कैदियों के बीच समलैंगिक दुष्कर्म के मामले की अनदेखी करता है। देश की सबसे हाइटेक जेलों में से एक मानी जाने वाली तिहाड़ में रसूखदार कैदियों को VIP ट्रीटमेंट भी खूब मिलता है। आप सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन का भी इस जेल से मसाज कराते हुए वीडियो आ चुका है। बता दें कि इस जेल में कैदियों की यौन इच्छाओं का भी ख्याल रखा जाता है।
वसूलते हैं मोटी रकमतिहाड़ जेल में विधि अधिकारी एवं प्रवक्ता के तौर पर काम कर चुके सुनील गुप्ता ने अपनी पुस्तक ‘ब्लैक वारंट’ में कैदियों के रसूख का जिक्र किया है। उसमें उन्होंने बताया है कि कैसे प्रभावशाली कैदी जेल अधिकारियों की मदद से जेल में यौन सुख की भी प्राप्ति कर लेते हैं। अगर उनके अंदर यौन इच्छा जागृत होती है तो वो जेल अधिकारी से कहते हैं। इसके बाद जेल में महिलाएं आती हैं और उनके साथ संबंध बनाती हैं। जेल अधिकारी पैसों की लालच में उनके इशारों पर नाचते हैं। बदले में महिलाओं को भी अच्छी रकम दी जाती है।
You may also like
Diljit Dosanjh का MET Gala 2025 में सांस्कृतिक बयान
Ajab: वेस्टर्न टॉयलेट सीट में हुआ धमाका, युवक गंभीर रूप से घायल, प्राइवेट पार्ट सहित जले बॉडी के कई अंग
'5 दिन से सोया नहीं, सबको माफ कर दिया है', बर्थडे पर सरकारी इंजीनियर ने क्यों दे दी अपनी जान?
Video: बुजुर्ग जोड़ा ठीक से चलने में था असमर्थ, नहीं पकड़ पाए ट्रेन तो रेलवे गार्ड ने खींच दी चेन, हो रही जमकर तारीफ़, देखें दिल छुने वाला वीडियो
खालिदा जिया आज लौट रही हैं स्वदेश, ढाका में स्वागत के लिए सैलाब