दिल्ली पुलिस की सराय रोहिल्ला थाना टीम ने उत्तर प्रदेश में अवैध हथियारों की बड़ी फैक्ट्री का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यहां अलीगढ़ में एक खेत के बीच बने दो कमरों में हथियारों का काला कारोबार चल रहा था, जहां आए दिन लोगों का आना-जाना लगा रहता था. पुलिस की छापेमारी में जब अंदर का सच सामने आया तो सबकी आंखें खुली रह गईं.
यह मामला सराय रोहिल्ला के चूना भट्टी इलाके में 11 और 12 अगस्त 2025 की दरम्यानी रात दर्ज एक केस से जुड़ा है. उस रात एक महिला ने शिकायत दी थी कि एक लड़के ने उसके भाई शुभम उर्फ लाला पर गोली चलाई. मौके पर मौजूद पड़ोसी ने आरोपी नाबालिग से पिस्तौल छीन ली, लेकिन वह फरार हो गया.
एक गिरफ्तारी से खुला भेद12 अगस्त को पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि भगवान गणेश की मूर्ति खरीदने को लेकर हुए झगड़े में उसने शुभम पर गोली चलाई थी. उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस भी मिला. नाबालिग ने खुलासा किया कि उसने यह हथियार अलीगढ़ निवासी विजय कुमार उर्फ बंटी से खरीदा था.
इसके बाद इंस्पेक्टर विकास राणा और एसीपी अनिल शर्मा की देखरेख में पुलिस टीम ने दबिश दी. 27 अगस्त को अलीगढ़ के गंगा गढ़ी गांव से बंटी को पकड़ा गया. बंटी ने कबूल किया कि उसने हथियार मथुरा के बिजेंद्र सिंह से खरीदे थे. 30 अगस्त को बिजेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया. उसके मोबाइल फोन में 70 से ज्यादा अवैध हथियार बनाने का वीडियो मिला. पूछताछ में बिजेंद्र ने अलीगढ़ के हनवीर उर्फ हन्नू का नाम बताया, जो अवैध हथियार फैक्ट्री चला रहा था.
खेत में दो कमरों से चल रहा था गोरखधंधा1 सितंबर को पुलिस टीम ने अलीगढ़ के जट्टारी पिशावा रोड स्थित खेत में बने दो कमरों पर छापा मारा. वहां भारी मात्रा में हथियार और उनका कच्चा माल बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से हनवीर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह 15–20 साल से अवैध हथियार बनाने का धंधा कर रहा है और अब तक 1200 से ज्यादा हथियार बेच चुका है.
बरामदगी में 6 देसी पिस्तौल, 12 अधबनी पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस, 5 खाली कारतूस, 13 बैरल, 44 छोटे बैरल, 12 छोटे बैरल पाइप, 3 बड़े बैरल पाइप और हथियार बनाने वाली मशीनें शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े बाकी लोगों की तलाश भी की जा रही है.
You may also like

Foreign Outflows: ₹1500000000000 फुर्र... इतनी बड़ी निकासी से घबराया भारत, अब उठाने वाला है यह बड़ा कदम

जिस सांड को रोज खिलाते थे रोटी, उसी ने हमला करके ले ली बुजुर्ग की जान, मुरादाबाद में दुखद हादसा

सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट: एमसीएक्स पर धड़ाम, जानें आज महानगरों में क्या है नया भाव

सीनियर सिटीजन को करना है एफडी में निवेश, तो ये 10 बैंक दे रहे हैं बेस्ट ब्याज दर से रिटर्न, जानें नाम

job news 2025: दिल्ली मेट्रो में निकली हैं विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी, करें आप भी आवेदन




