Top News
Next Story
Newszop

पत्नी से पीड़ित पति ने दो बच्चों संग किया सुसाइड, बातें सुन फट जाएगा कलेजा.,

Send Push

BulandShahr News : शाहनवाज चौधरी : बुलंदशहर में पत्नी से पीड़ित एक शख्स ने अपने दो बच्चों संग जान दे दी है। मरने से पहले पति ने अपनी पत्नी पर कई संगीन आरोप लगाये हैं। शख्स इस कदर परेशान था कि वह मरने से पहले वीडियो बनाया, जिसमें अपनी बातें कहते वक्त फूट-फूट कर रो रहा था।

सुसाइड से पहले रिकार्ड की गई वीडियो बेहद मार्मिक है।वीडियो में आंखों में आंसू लिए शख्स अपने दो मासूम बच्चों को दिखाते हुए बेबसी बयान करता है और पत्नी को कड़ी से कड़ी सजा की मांग करता है।

बुलंदशहर देहात जटापुर का रहने वाला पुनीत नाम का शख्स दिवाली से एक दिन पहले अपने दो बच्चों संग पत्नी को लेने मायके पहुंचा था लेकिन पत्नी ने आने से इनकार कर दिया। शख्स रोते हुए बता रहा है कि जब वह पत्नी को लेकर लेने पहुंचा तो उसने आने से इनकार किया और बच्चों को भी मुझे ही सौंप दी। पत्नी के आने से इनकार करने के बाद पुनीत इस कदर टूट गया कि अपने बच्चों के साथ जान देने की योजना बना ली लेकिन इससे पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया।

पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप 

वीडियो में पुनीत ने कहा कि सात महीने से पत्नी मायके में है और दोनों छोटे बच्चे को भी मुझे ही सौंप दी है। मेरी मां पहले से ही बिन मां के बच्चे पाल रही है, वो इन्हें कैसे संभालेगी इसलिए वह बच्चों को घर पर भी नहीं दे सकता। वीडियो में शख्स ने कहा कि पत्नी खुद को नुकसान पहुंचाकर मुझे फंसाने की धमकी देती है और साफ कहती है कि मुझे बच्चों से भी मतलब नहीं है।image

सुसाइड से पहले पुनीत ने बनाया वीडियो

‘पत्नी को फांसी दे देना’ 

पति पुनीत का कहना है कि उसने कई बार पत्नी को समझाने की कोशिश की लेकिन वह राजी नहीं हुई। अब वह बच्चों की देखभाल भी ठीक नहीं कर पा रहा है इसलिए दोनों बच्चों के साथ सुसाइड करने जा रहा है। मरने से पति ने मांग की कि उसकी पत्नी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, हो सके तो फांसी दे दी जाए।

पुनीत ने कार में बैठे-बैठे वीडियो रिकॉर्ड किया था और कार में ही बच्चों के साथ जहर खा लिया। जानकारी मिलते ही तीनों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक दो की मौत हो चुकी थी। अनूपशहर कोतवाल मनीष त्यागी ने बताया कि पिता पुत्र की मौत हो चुकी है, बड़े बेटे का इलाज किया जा रहा है। अब तक इस मामले में तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now