रायबरेली. यूपी के रायबरेली में घर पर मां के साथ सो रही युवती के साथ कुछ ऐसा हो गया कि अगले दिन घर वाले सीधे थाने पहुंच गए और एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया। वह युवक कोई और नहीं बल्कि मनचला था, जो युवती को एक तरफा प्यार करता था। युवती उसकी हरकत के चलते कई दिनों से परेशान थी। युवती जहां भी जाती है युवक उसके पीछे-पीछे पहुंच जा रहा था, लेकिन शुक्रवार की रात युवक ने हदें ही पार कर दीं। रात में अपनी मां के साथ सो रही प्रेमिका के साथ घर में घुसकर उसने छेड़छाड़ करने लगा। प्रतिवाद करने पर उसकी मां और भाई के साथ मारपीट की। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।
क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती ने कोतवाली में दी गई तहरीर मे आरोप लगाया है कि बीती रात वह अपनी मां के साथ घर में सो रही थी, तभी रात करीब नौ बजे युवती के एक तरफा प्रेम में पगला युवक अपने साथी के साथ उसके घर पहुंचा और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने विरोध किया कि तो उसकी चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां और भाई भी जाग गए। युवती के परिजनों ने विरोध किया तो आरोप है कि युवक ने उनके साथ मारपीट की। मामला बिगड़ता देख युवक अपने साथी के साथ भाग गया। युवती का कहना है कि युवक उससे एकतरफा प्रेम करता है और वह उससे जबरन शादी करना चाहता है। पीड़िता ने शनिवार को मामले की शिकायत कोतवाली में की है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
You may also like
आसिम मुनीर से कम नहीं मोहसिन नकवी... एशिया कप विवाद पर पाकिस्तान में थू-थू, जेल में बैठे इमरान खान ने धो डाला
दशहरे पर अमिताभ बच्चन का खास संदेश, 'फिल्मों की तरह जिंदगी में भी अच्छाई की होती है जीत'
UP: 35 की दुल्हन 75 का दूल्हा, सुहागरात की सेज पर ही निकल गए पति के प्राण, कुछ समझ में आता उसके पहले ही...
Video: वाह क्या आइडिया है.. कुम्हार ने वॉशिंग मशीन को बदल दिया चाक में.. बनाए मिट्टी के दीये, वीडियो वायरल
RRB NTPC UG 2025 CBT-1 परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद