Bollywood Actress : फिल्म इंडस्ट्री में लिपलॉक एक बहुत ही आम बात है। इन दिनों हर फिल्म में इंटीमेसी देखने को मिलती है। कपल के बीच लिपलॉक देखने को मिलता है, लेकिन एक लिपलॉक का हिस्सा एक पिता और बेटी (Bollywood Actress) के बीच भी हुआ है। जिस पर काफी विवाद हुआ था। लोगों ने पिता और बेटी के रिश्ते पर उंगली भी उठाई और खूब ट्रोल भी किया।
Bollywood Actress : पिता बेटी ने किया किसदरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस (Bollywood Actress) पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और महेश भट्ट की। दोनों ने एक मैगजीन कवर के लिए फोटोशूट कराया था। दोनों एक-दूसरे को लिपलॉक करते नजर आए थे। पिता और बेटी की इस तस्वीर ने तहलका मचा दिया था। इस विवादित फोटो को लेकर देशभर में काफी विवाद हुआ था।
विवाद तब और बढ़ गया जब महेश भट्ट ने कहा कि अगर पूजा भट्ट मेरी बेटी नहीं होती तो मैं उनसे शादी कर लेता। 90 के दशक में एक मैगजीन कवर पर एक फोटो छपी थी। इसमें पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और महेश भट्ट एक दूसरे को लिप किस कर रहे थे। यह तस्वीर कुछ ही समय में देशभर में विवाद का विषय बन गई थी।
पिता के किस करने पर नहीं है मलाल
इस फोटो के वायरल होने के बाद लोगों ने पिता और बेटी दोनों को कोसा था। उन पर पिता-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने का आरोप लगाया गया था। अब पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने खुलासा किया है कि, अपने पिता को होठों पर किस करने का कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं इसे बहुत ही साधारण मानती हूं और मुझे लगता है कि दुर्भाग्य से जो होता है, उस पल को किसी भी तरह से गलत तरीके से दिखाया और समझाया जा सकता है।’
किस करने पर पूजा भट्ट ने दी सफाईपूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने आगे कहा, ‘और मुझे याद है कि शाहरुख ने मुझसे कहा था कि जब आपकी बेटियां होती हैं, जब आपके बच्चे छोटे होते हैं, तो कितनी बार बच्चा सिर्फ इतना कहता है ‘मम्मी पापा मुझे एक किस दो’ और वे इसी दिशा में आगे बढ़ते हैं। मैं इस उम्र में भी अपने पिता के लिए वही 10 पाउंड की लड़की हूं। वह मेरे लिए पूरी जिंदगी ऐसे ही रहेंगे।’
जानकारी के लिए बता दें कि पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने बाद में सड़क के सीक्वल में संजय दत्त के साथ काम किया था। एक्ट्रेस (Bollywood Actress) ने अपने करियर में कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने बॉम्बे बेगम्स में इंटिमेट और किसिंग सीन दिए थे और इसी के चलते वह चर्चा में आई थीं।
You may also like
iPhone 15 Pro 1TB Gets Massive ₹50,000 Price Drop on Amazon – Limited-Time Deal Explained
स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से मिलेगी राहत, बिजली बिलों में भी होगा बड़ा फायदा ⁃⁃
विराट ने खोया आपा, SKY का छूटा कैच तो आग बबूला होकर जमीन पर पटक दिया कैप; देखें VIDEO
Result 2025- PSEB 5वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम, ऐसे करें चेक