Viral Video : विवाह के दौरान दूल्हा-दुल्हन के अलग अंदाज वाले वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी ये पल मज़ेदार होते हैं तो कभी इनमें नाराज़गी साफ झलकती है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स करते हैं और मनोरंजन करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो चर्चा में है, जिसमें जयमाल के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने कुछ ऐसा किया जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया. दुल्हन की नाराज़गी और दूल्हे के जवाबी रवैये ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया, वहीं कुछ लोगों को ये भी लगा कि शायद यह शादी दोनों की मर्जी के खिलाफ हो रही थी.
जयमाल के वक्त क्या हुआ?
जब दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को वरमाला पहनाने वाले थे, तब उनके ऊपर फूल बरसाए जा रहे थे. पहले दुल्हन की बारी आई. उसने दूल्हे से कम कद होने के बावजूद किसी तरह वरमाला उसके गले में डाली, लेकिन माला सही से नहीं बैठी और थोड़ी नीचे लटक गई. इस स्थिति को सुधारने के लिए फोटोग्राफर को बीच में आना पड़ा.
दूल्हे का रिएक्शन कैसा था?
दुल्हन ने माला कुछ ठंडे और औपचारिक अंदाज में पहनाई, जिससे ऐसा लगा कि वह ज्यादा उत्साहित नहीं थी. शायद यही बात दूल्हे को नागवार गुजरी, क्योंकि उसने भी थोड़े रूखे अंदाज में जवाब दिया. दूल्हे ने भी माला को लापरवाही से इस तरह डाला कि वह दुल्हन के गले से नीचे सरक गई और टूट गई. दुल्हन को मजबूरी में एक हाथ से माला को कंधे के पास थामना पड़ा ताकि वह ज़मीन पर न गिरे.
एक बार फिर फोटोग्राफर को बीच में आना पड़ा और इस बार उसने दुल्हन की वरमाला को ठीक किया. लेकिन इतने में ही वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. हालांकि, aaj ki news इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. यूजर्स ने दूल्हा-दुल्हन के बर्ताव पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने दूल्हे की नाराजगी को लेकर टिप्पणी की तो किसी ने कहा कि दूल्हा भी अब पीछे नहीं रहा और जैसे को तैसा जवाब दे दिया.
लोगों ने चिंता जताई – ये शादी कैसे टिकेगी?
कमेंट सेक्शन में ‘इटावा वाले भइया’ ने लिखा, “आजकल अच्छे लड़कों को भी शादी से डर लगने लगा है.” वहीं शिवकांत कश्यप बोले, “जैसे को तैसा… शाबाश!” सुरेंद्र चौहान ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “तुम मुझे भूल क्यों नहीं जाती सिमरन.” श्वेता अमित भाटिया ने चिंता जताते हुए कहा, “लड़के ने जिस तरह पलट कर जवाब दिया, उससे लग रहा है ये शादी लंबी नहीं चलेगी.” इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर श्याम बाबू (@shyam5413babu) ने शेयर किया है, जिसे अब तक 81 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
You may also like
आईसीसी ने विस्थापित अफगान महिला क्रिकेटरों के लिए समर्पित टास्क फोर्स की घोषणा की
भारत की 9 सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं: जहां श्रद्धालुओं को मिलती है चुनौती
ओ तेरी! युवक को पेट दर्द की थी शिकायत, अल्ट्रासाउंड कराया तो निकला प्रेगनेंट ㆁ
खाटू श्याम मंदिर जा रहे इंजीनियर का पूरा परिवार हादसे में खत्म
कुछ करने की ललक हो तो कोई भी बाधा नहीं रोक सकती आपके क़दम, गरीब किसान के लड़के की कहानी बयाँ करती है कुछ ऐसा ही … ㆁ