Himachali Khabar
आईपीएल में एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं। इसका क्रिकेट प्रेमी भरपूर आनंद उठा रहे हैं। इसी कड़ी में आज सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 55वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने सामने होगी। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। हैदराबाद ने मौजूदा सीजन में दस मुकाबले खेले हैं और 3 में विजय दर्ज की है। दिल्ली कैपिटल्स ने 6 मुकाबले में विजय प्राप्त की है। 2 जीत उन्हें प्लेऑफ का टिकट दिला सकती हैं।
आज अंतिम-4 में जगह बनाने की जद्दोजहद में लगी सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। आज के मुकाबले में हैदराबाद की प्लेइंग 11 में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। पैट कमिंस अंतिम 11 में जीशान अंसारी की जगह राहुल चाहर को अवसर दिया जा सकता है।
इसी के साथ ही टीम के पास अच्छी बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप है। अभिषेक शर्मा और ईशान किशन टीम को तूफानी शुरुआत देने में सक्षम हैं। नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील कर सकते हैं। टीम में पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और मोहम्मद शमी के रूप में अनुभवी तेज गेंदबाज हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी।
दिल्ली को 2 जीत की दरकार
आपको बता दें कि वैसे देखे तो अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। पिछले 2 मैच जीतकर आ रही दिल्ली अगर अगले 2 मुकाबले जीत लेती है तो फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में क्वालिफाई कर सकती है। अक्षर प्लेइंग 11 से अधिक अभी छेड़छाड़ नहीं कर सकते हैं। फाफ डु प्लेसिस की जगह एक बार फिर जैक फ्रेजर मैकगर्क की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा
You may also like
Video: 12 साल की बच्ची को छेड़ रहा था मोहम्मद, गोरों ने की ऐसी जबरदस्त कुटाई रोने के लिए भी तरसा 〥
रायुडू ने श्रेयस-पोंटिंग की साझेदारी को 'पंजाब में बनी अच्छी जोड़ी' बताया
job news 2025: आईएचएमसीएल में निकली हैं कई पदों के लिए भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
मंडप में बेहोश हुआ दूल्हा तो दुल्हन ने भरी बरात के सामने कर दिया ये कांड। सुनकर हर कोई हुआ हैरान 〥
नई Maruti Alto 2025: स्टाइलिश लुक, दमदार माइलेज के साथ धमाकेदार एंट्री