Next Story
Newszop

वर्क फ्रॉम होम' मांगने पर प्रेग्नेंट महिला को मैसेज कर कंपनी ने निकाला. मिले ₹1 करोड़ ㆁ

Send Push

प्राइवेट कंपनी में हायर करने और जॉब से फायर करने यानी निकालने की प्रक्रिया काफी आम होती है। लेकिन एक महिला को यूके के बर्मिंघम में सिर्फ इसलिए निकाला गया क्योंकि उसने प्रेग्नेंसी के दौरान वर्क फ्रॉम होम मांगा था। उसे ‘जैज हैंड’ इमोजी का इस्तेमाल करके उसके लाइन मैनेजर ने टेक्स्ट मैसेज किया था। लेकिन इसके बदले यूके एंप्लॉमेंट ट्रिब्यूनिल ने उसे मुआवजे के रूप में 93000 यूरो (लगभग एक करोड़ रुपये) दिया।

दरअसल हुआ ये था कि कबीर ने मिलुस्का को एक मैसेज प्रेग्नेंसी के दौरान बीमार पड़ने पर भेजा था। यह मैसेज एक दिसंबर 2022 को भेजा गया था। कबीर ने मिलुस्का को कहा था कि फर्म रूके हुए कामों को उसकी नामौजूदगी में नहीं पूरा कर पा रहा है। उसने साथ ही लिखा कि उम्मीद करता है कि वो जल्द उससे मिलेगा।

प्रेग्नेंट थी मिलुस्का मैसेज में कबीर ने लिखा था- ‘मुझे उम्मीद है कि जल्द ही आपसे मुलाकात होगी, हमें काम के अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं।’ इसके साथ उसने जैज इमोजी यानि कि हंसने वाले चेहरों के साथ हाथ वाले इमोजी का इस्तेमाल किया था। मिलुस्का ने इंवेस्टमेंट कंस्लटेंट के तौर पर 2022 में रोमन प्रॉपर्टी ग्रुप ज्वाइन किया था और उसे प्रेग्नेंसी का पता अक्तूबर में चला था और तब उसे मॉर्निंग सिकनेस से गुजरना पड़ रहा था।

मांगा था वर्क फ्रॉम होम काफी अधिक मॉर्निंग सिकनेस की वजह से उसने ‘वर्क फ्रॉम होम’ मांगा था और इस वजह से उसने अपने लाइन मैनेजर अम्मार कबीर को मैसेज किया था। उसने मैसेज में ये भी कहा थी कि मिड वाइफ चाहती है कि वो अगले दो दिन तक वर्क फ्रॉम होम करे क्योंकि हार्मोंस की वजह से प्रेग्नेंसी नॉजिया उसे काफी ज्यादा हो रही थी।

ऑफिस को हो रही थी समस्या उसने कबीर से ये भी कहा था- ‘जब मैं काम पर वापस जाती हूं तो आपको स्वास्थ्य और सुरक्षा मूल्यांकन करने की आवश्यकता होगी? मुझे पता नहीं है कि वह क्या है।” 26 नवंबर तक कबीर और मिलुस्का के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ लेकिन 26 नवंबर को कबीर ने टेक्स्ट मैसेज कर पूछा कि वो कैसा महसूस कर रही है। मिलुस्का ने उसे बताया कि उसे काफी खराब महसूस हो रहा है। 27 नवंबर को कबीर ने फिर से मिलुस्का को मैसेज किया और पूछा कि क्या वो अगले सप्ताह कुछ दिनों के लिए काम कर सकती है, वो चाहे तो शाम 4 बजे तक खत्म कर सकती है जो ज्यादा नहीं है।

निकालने का मैसेज 1 दिसंबर के बाद कबीर ने उसे टेक्स्ट मैसेज किया जिसमें उसने लिखा – ‘मुझे उम्मीद है कि आप ठीक हैं [sic] शायद अब तक यह अनुमान लगाया जा चुका है कि ऑफिस में किसी को ढूंढने का प्रयास करना होगा क्योंकि हम काम में पिछड़ रहे हैं, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मुझे आशा है कि आप इसे व्यक्तिगत रूप से नहीं लेंगी या हमें गलत तरह से नहीं देखेंगे। लेकिन हम वास्तव में संघर्ष कर रहे हैं।’

क्या था मैसेज कबीर ने आगे लिखा था – ‘इसके अलावा, व्यक्तिगत रूप से, मैं कोशिश करूंगा और देखूंगा कि और कौन से अवसर हैं जो मैं आपके साथ शेयर कर सकता हूं… जब आप बेहतर महसूस करें तो बस मुझे संदेश भेजें। आपसे मिलने की उम्मीद है। हमें काम के अलावा भी बहुत कुछ करना है।’ उसने साथ चेहरे के साथ हाथ वाली इमोजी का इस्तेमाल किया था।

शॉक्ड रह गई मिलुस्का इस मैसेज को देखकर मिलुस्का को झटका लग गया और उसने साफ-साफ अपना रिस्पॉन्स दिया। उसने लिखा- ‘मैं कन्फ्यूज हूं कि क्या हो रहा है। मैंने बताया था कि मैं प्रेग्नेंसी से जुड़ी समस्याओं से गुजर रही हूं लेकिन तब भी सहमति के अनुसार मैं रिमोट वर्क कर रही हूं। खराब महसूस करने के बाद भी मैंने एक और एलोकेशन सिक्योर किया लेकिन फिर भी मुझे फायर किया जा रहा है।’

जज का फैसला आगे मिलुस्का ने लिखा – ‘जबकि मैंने आपको बताया कि मैं मातृत्व-संबंधी समस्याओं से पीड़ित होने के दौरान अपनी पूरी क्षमता से गर्भवती थी, तब से मैं सहमति के अनुसार दूर से काम कर रही हूं।’ कबीर ने अपनी बात रखते हुए ये कहने की कोशिश कि मैसेज का मतलब यह नहीं था कि उसे निकाला जा रहा है हालांकि मिलुस्का को एक 1 दिसंबर से सैलेरी नहीं मिली थी। लेकिन जज ने फैसला सुनाते हुए बताया कि मैसेज का अर्थ यही था कि एंप्लॉयमेंट रिलेशनशिप खत्म होने वाला है।

मिला मुआवजा जज का कहना है कि प्रेग्नेंसी की वजह से उसे निकाला गया है जो गलत है। साथ ही इस वजह से मिलुस्का को £93,616.74 मुआवजे को रूप में मिले। सोशल मीडिया पर यह खबर अब काफी ज्यादगा वायरल हो रही है और यूजर्स भी मिलुस्का को सपोर्ट कर रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now