उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। आज जहां पूरा देश वैलेंटाइन डे मना रहा है, वहीं मुरादाबाद में एक युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया। इसमें उसने कहा- मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन तुम्हारा (पत्नी का) दिल नहीं जीत सका। अब तुम खुश रहो…युवक ने अपनी मौत के लिए पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है। युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर की है। यहां रहने वाले संदीप कुमार का शव देर रात फंदे से लटका मिला। मरने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया, जो उसके मोबाइल में मिला है।
संदीप कुमार (36 वर्ष) के परिवार में पत्नी नीलम और दो बेटियां किट्टू (10 वर्ष) और अन्नी (5 वर्ष) हैं। नीलम से उनकी शादी 15 साल पहले हुई थी। लेकिन पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। संदीप कुमार के ससुराल वाले दलपतपुर के पास वीरपुर गांव के रहने वाले हैं। संदीप स्कूल वैन चलाने के साथ ही समोसे का ठेला भी लगाता था। मृतक संदीप के परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी नीलम जतिन नाम के लड़के से बात करती थी। उसने उसे अपनी पत्नी के फोन पर चैट करते भी देखा था। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था। परिजनों का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने उसे मिलने के लिए बुलाया था। वहां से लौटने के बाद उसने गुरुवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
You may also like
MP Ka Mausam: कब होगी झमाझम बारिश? एक साथ 4 सिस्टम एक्टिव होने से आंधी-तूफान का दौर, 50 जिलों में अलर्ट
झगड़ा करके मायके चली गई पत्नी तो बौखलाया पति, रात में शराब पीकर पहुंचा घर और सगी बेटी से बना लिया संबंध ㆁ
विष्णु नागर का व्यंग्य: भक्तों की कृपा से हो रहा हूं मालामाल!
ट्रंप का 'टैरिफ़ वॉर' भारत के लिए एक बड़ा मौक़ा है या चुनौती?
Suzuki Motors Launches Recruitment Drive Offering 500 Jobs for 10th Pass Youth – Monthly Salary of ₹15,067