Dipika Chikhlia: दीपावली का त्योहार पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। ये त्योहार हर किसी के लिए उत्साह, उमंग और उल्लास लेकर आता है। हर कोई ये त्योहार अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है। हालांकि कई बार कुछ लोगों के साथ ऐसा भी होता है कि वो अपने घर परिवार के साथ दिवाली नहीं मना पाते। ऐसा ही कुछ हुआ था रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) के साथ। जी हां, दीपिका ने 4 साल तक अपने घर पर दिवाली नहीं मना पाईं थी।
Dipika Chikhlia ने 4 साल नहीं मनाई दिवालीदीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो चार साल तक अपने घर नहीं जा पाई इस वजह से वह परिवार के साथ दिवाली नहीं मना पाई। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि ऐसा तब हुआ था जब वो रामायण सीरियल की शूटिंग कर रही थी। उस वक्त रामायण सीरियल की शूटिंग महाराष्ट्र बॉर्डर के पास उमरगांव में चल रही थी और शो की कास्ट और क्रू का घर लोकेशन से दूर था। इसलिए बार-बार वहां से घर आना-जाना नहीं हो पाता था। दीपिका ने बताया कि उस वक्त सभी एक साथ रहते थे और शो की शूटिंग चार साल तक चली थी।
सेट पर मनाई जाती थी दीवाली – Dipika Chikhliaदीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने बताया कि इस दौरान उन्होंने सिर्फ तीन या चार छुट्टियां ही ली थी और दिवाली के मौके पर वो घर नहीं जा पाती थी। उन्होंने कहा कि घर जाना मुश्किल होता था क्योंकि शेड्यूल बहुत बिजी होता था तो इसलिए सेट पर ही दिवाली मनाते थे। इतना ही नहीं बल्कि दीपिका ने इसके आगे भी अपने सुपरहिट शो के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि जब शो में दिवाली की सीक्वेंस शूट हो रहा था, तो ये बिल्कुल आसान नहीं था और करीब 7 दिन तक इसकी शूटिंग चली थी।
रामायण को मिला बेहद प्यार – Dipika Chikhliaदीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने बताया कि हर रोज सेट को दिवाली के हिसाब से सजाया जाता था। स्टार और पूरी टीम मिलकर राम का नाम लेकर दीपक जलाते थे और फिर तब शूटिंग होती थी। बता दें कि रामायण टीवी के पॉपुलर शो में से एक रहा है। इसकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। दर्शक इसे आज भी पसंद करते हैं। शो में राम, लक्ष्मण, सीता का किरदार निभाने वाले कलाकारों को फैंस ने खूब प्यार दिया।
You may also like
मसूद ने फॉर्म हासिल करने के लिए बाबर आज़म के टेस्ट क्रिकेट से 'ब्रेक' लेने का समर्थन किया
Hong Kong Sixes टूर्नामेंट से बाहर हुई टीम इंडिया, उथप्पा की कप्तानी में लगाई हार की हैट्रिक
Israel: गाजा और लेबनान पर इजरायल का एक साथ हमला, 136 लोगों की मौत, मरने वालों में 50 से ज्यादा बच्चे
2025 में दुनिया पर परमाणु बम गिराने वाला पहला नेता होगा ये नेता, नाम का हुआ चौंकाने वाला खुलासा
अक्टूबर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी! 1951 के बाद से सबसे गर्म महीना, इस दिन से शुरू होगी ठंड का मौसम