लड़की जब लाइफ टाइम के लिए पार्टनर चुनती है तो वो खुद से बड़ी उम्र का पार्टनर (life partner tips) चुनती है। क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों?लड़कियां बड़ी उम्र के मर्दों की समझदारी और व्यक्तित्व से कई बार इतनी आकर्षित हो जाती है कि उन्हीं के साथ जिंदगी बिताने का सपना देखने लगती हैं। आईये आपको कुछ और कारण भी बताते हैं जिनकी वजह से लड़कियां बड़ी उम्र के मर्दों को डेट (Relationship) करना पसंद करती हैं ।
ज्यादा अनुभव
पहला कारण तो ये है कि बड़ी उम्र के व्यक्ति को जीवन के लगभग सभी अनुभव होते हैं क्योंकि उम्र के साथ वो उन सभी हालातों से गुजर चुके होते हैं जो जीवन में बाधाएं डालने का काम करती हैं। इस कारण वो बाकी लोगों से ज्यादा समझदार और परिस्थितियों से संभालने में भी भी हो जाते है, इसी वजह से लड़कियां उनके साथ रहना पसंद करती हैं और रिलेशन (Relation) में आती हैं।
Relationship में मैच्योरिटी
बढ़ती उम्र के साथ लोग मैच्योर भी हो जाते है और समझदारी की बातें भी करने लगते हैं। इतना ही नहीं ये लोग रिश्तों को काफी काफी गंभीरता से लेते हैं इसलिए उनके साथ रिलेशनशिप (Relationship Tips) को लंबे समय तक निभाना आसान हो जाता है। ये न केवल मैच्योर बाते करते हैं बल्कि सोच को भी उसी तरह बना लेते हैं। अपने भविष्य और साथी को साथ लेकर चलना पसंद करते हैं, इसलिए भी लड़कियों को बड़ी उम्र के मर्द अट्रेक्ट करते हैं।
अच्छे लिस्नर
बड़ी उम्र के पुरुष अच्छे लिस्नर भी होते है। ये पहले अपने पार्टनर को बातों को अच्छे से समझते हैं, फिर उनका जवाब देते हैं। और लड़कियां अपने पार्टनर में इस तरह की क्वालिटी ही चाहती हैं। इसलिए ऐसे मर्द उनको जल्दी आकर्षित कर लेते हैं क्योंकि वो उनकी बातों को अच्छे से सुनते और समझते हैं ।
खुद लेते हैं सारे फैसले
बड़ी उम्र के मर्द एक पड़ाव पर आकर अपने निर्णय खुद लेते हैं ना कि मां के बच्चे की तरह बर्ताव करते । इसलिए वो अपने विचार या निर्णय लेने के लिए बिल्कुल स्वतंत्र होते हैं और घर संभालने से लेकर अपने फैसले लेने तक हर चीज अपने बलबूते पर करते हैं। बस पुरुषों की यही खूबी लड़कियों को झट से इम्प्रेस कर देती है।
अधिक पैसा
ये कारण भी सबसे महत्वपूर्ण है, बड़ी उम्र के पुरुष आर्थिक तौर से भी स्वतंत्र होते हैं क्योंकि उम्र के एक पड़ाव पर आकर वो अपने करियर के उस मुकाम पर पहुंच गए होते हैं जो वो करना चाहते हैं। इसलिए वो फाइनेंशली खुद पर डिपेंड (financially dependent) होते हैं। लड़कियों की पहली ख्वाहिश भी यहीं होती है कि उनका पार्टनर उन्हें बेहतर लाइफ एन्जॉय करवाए।
स्वभाव में केयरिंग
बड़ी उम्र के पुरुष अनुभवी होने के साथ ही केयरिंग भी होते हैं। ऐसे मर्द पार्टनर की केयर बिल्कुल मां-बाप की तरह करते हैं। सही और गलत की सलाह देते हैं और गलतियों को सुधारने का मौका भी। बात-बात पर पार्टनर (life partner) की केयर करना लड़कियों को खूब पसंद होता । इसलिए लड़कियां खुद से ज्यादा उम्र के पुरुषों को को अपना लाइफपार्टनर बनाती हैं।
You may also like
Only T20I: नामीबिया के गेंदबाज़ों ने मचाया धमाल, 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी साउथ अफ्रीका की टीम
बाबा रामदेव ने बताया सफेद बाल को काले` करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या BJP और RSS की मनुवादी सोच का नतीजाः चरणजीत सिंह चन्नी
हिमाचल में एक और 'व्यवस्था परिवर्तन'! सुक्खू सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आदेशों से मचा हड़कंप
मैं उसे प्रोटेक्ट करूंगा, उसके बारे में गलत चीजें बोली... शुभमन गिल के लिए गौतम गंभीर ने दिल खोलकर रख दिया