ये वक्त का पहिया है, कब किस दिशा में घूम जाए कोई नहीं जानता, कब किसकी किस्मत पलट जाए कोई नहीं जानता। अगर किस्मत खराब हो तो एक वक्त का खाना भी मिलना मुश्किल हो जाता है, आदमी एक-एक दाने के लिए तरसता है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में टिके रहना भी आसान नहीं है, यहां स्टार बनने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है. इस बीच आइए जानते हैं कौन है वो एक्टर (Actor) जो आज राज कर रहा है लेकिन कभी अपनी पहली सैलरी 300 रुपये से खरीदा था घी?
जानें कौन है वो Actor?बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर (Actor) राजकुमार राव हैं. उन्होंने ‘आपका अपना जाकिर’ शो में अपनी सैलरी के बारे में बात करते हुए बताया कि जब वो हाई स्कूल में थे तो एक 7 साल की बच्ची को उसके घर पर डांस सिखाते थे. वह उसे ट्रेनिंग देने के लिए 300 रुपये लेते थे.
जब उन्हें पहली बार 50 रुपये के छह नोट मिले तो वह बहुत खुश हुए। चूंकि उस समय उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए उन्होंने अपनी पहली कमाई से कुछ राशन का सामान खरीदने का फैसला किया।
‘रोटी पर घी लगाने की चाहत’एक्टर (Actor) ने आगे कहा की सब कुछ खरीदने के बाद जब उनके पास कुछ पैसे बचे तो उन्होंने देसी घी खरीदा। उन्होंने कहा, “रोटी पर घी लगाना हमारे लिए बहुत बड़ी बात थी।” इसी बातचीत के दौरान उन्होंने उस समय के बारे में भी बताया जब उनके माता-पिता ने उन्हें पढ़ने के लिए अमेरिका भेजा था। लेकिन उनके माता-पिता चाहते थे कि वह घर पर ही रहे। इसलिए वे उसे हर महीने सीमित पॉकेट मनी भेजते थे.
इसके अलावा उन्होंने आगे बताया कि अगर उन्हें पॉकेट मनी से ज्यादा पैसों की जरूरत होती थी तो वह काम करके कमा सकते थे। इसलिए उन्होंने एक कॉफी शॉप में काम करना शुरू कर दिया। राजकुमार राव ने कहा, “मेरा पहला चेक 40 डॉलर का था,” जिसे उन्होंने खाने पर खर्च कर दिया।
अब करोड़ों में कमाईबॉलीवुड एक्टर (Actor) राजकुमार राव अब फिल्मों के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करते हैं। कहा जा रहा है कि उन्हें ‘स्त्री 2’ के लिए भी 6 करोड़ रुपए मिले हैं। ‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर की कुल संपत्ति 81 करोड़ रुपये बताई जाती है। एक्टर मिस्टर एंड मिसेज माही, स्त्री, श्रीकांत, भेड़िया, मोनिका और माय डार्लिंग आदि फिल्मों में नजर आए।
You may also like
भाजपा मुख्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आज पौधरोपण, प्रधानमंत्री मोदी ने किया स्वच्छता का आह्वान
भारत में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि: निवेशकों के लिए क्या करें?
बिहार चुनाव के बीच नीतीश कुमार सरकार से नाराज हो गए जीतन राम मांझी? बोले- 'हम केवल 4 विधायक हैं इसलिए…'.
क्या बिहार के ये प्रोजेक्ट पार लगाएंगे NDA की चुनावी नैया? BJP-JDU ने बनाया इलेक्शन का एजेंडा
दिन रात पति-पत्नी से करता था प्यारी-प्यारी बातें, कमा लेता था लाखों, ट्रिक जान पुलिस के छूटे पसीने