Next Story
Newszop

घर में रहती थी बस औरतें, पुलिस ने टेढ़ी की आंख, दारोगा ने खटखटाया दरवाजा, नजारा देख उड़े होश ⌃⌃

Send Push

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वैशाली सेक्टर-4 में एक स्थित एक मकान में केवल महिलाएं रहा करती थीं. वहां अक्सर ही अलग-अलग मर्दों का आना-जाना लगा रहता है. शाम होते ही इस घर में हलचल भी बढ़ जाया करती थी. इस बीच पुलिस को भी इस घर के बारे पता चला तो उन्होंने इसकी निगरानी शुरू कर दी. फिर एक दिन दारोगा ने यहां छापा मारा तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए.

दरअसल वैशाली सेक्टर-4 स्थित इस मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस ने यहां 3 महिलाओं को रेस्क्यू किया और यह धंधा चलाने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. इंदिरापुरम और कौशाम्बी थाने ने मिलकर यहां रेड मारी थी, जिसमें गिरफ्तार महिला के पास से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई.

दरअसल पुलिस को मुखबिर के जरिये पता चला था कि वैशाली सेक्टर-4 स्थित मकान में अनैतिक देह व्यापार का संचालन किया जा रहा है. इसमें गरीब और भोली-भाली महिलाओं को बहलाकर देह व्यापार में धकेला जा रहा है. इसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त, इंदिरापुरम और थाना कौशाम्बी पुलिस ने एक्शन लेते हुए उस मकान पर छापा मारा, जहां तीन महिलाओं को बचाया गया.

पुलिस ने महिला संचालिका को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला है कि महिला संचालिका ने अनैतिक कमाई के लालच में महिलाओं को काम दिलाने और पैसों का प्रलोभन देकर उन्हें देह व्यापार के लिए मजबूर किया. ग्राहकों से भारी धनराशि प्राप्त की जाती थी और कुछ राशि महिलाओं को उनके भरण-पोषण के लिए दी जाती थी.

जानकारी के मुताबिक, महिला मैनेजर ने इन महिलाओं को इस अनैतिक कार्य पर काफी दिनों से लगा रखा था. वह खुद ग्राहकों से मोटी रकम वसूल करती थी. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ऐसे गिरोहों का पूरी तरह से पर्दाफाश किया जाए और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जा सके. गिरफ्तार महिला के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम की धारा 3, 4 और 6 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Loving Newspoint? Download the app now