Next Story
Newszop

इन 4 अक्षर के नाम वाले लोग होते हैं बहुत भाग्यशाली, उन पर हमेशा बनी रहती है कुबेर की कृपा. पैसों की कभी नहीं होती कमी ⁃⁃

Send Push

शास्त्रों के अनुसार जब किसी बच्चे का जन्म होता है, तो उसके ग्रह नक्षत्र को देख कर उसकी राशि तय की जाती है और उसी हिसाब से उसके नाम का पहला अक्षर बताया जाता है। इसी के आधार पर बच्चे का नामकरण संस्कार किया जाता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार नाम का पहला अक्षर व्यक्ति के जन्म के समय, ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति के बारे जानकारी देता है, जिससे उसकी बहुत सी बातों के बारे में पता चलता है।

आज हम आपको कुछ ऐसे अक्षर बताएंगे, जिन पर कुबेर देव अपनी कृपा बनाये रखते हैं। कुबेर देव की छत्र छाया में बड़े होते हैं इस अक्षर के नाम वाले लोग, धन के मामले में होते हैं बेहद भाग्यशाली। कहते हैं इन लोगों पर कुबेर देव की विशेष कृपा रहती हैं और ये राजाओं की तरह अपना जीवन बिताते हैं।

1. A अक्षर

नाम ज्योतिष के अनुसार अंग्रेजी के A अक्षर वाले लोग बड़े ही लकी होते हैं। जिनका नाम इस अक्षर से शुरू होता है वे बहुत ही स्वाभिमानी, मेहनती और ईमानदार होते हैं। इस नाम के लोगों में लीडरशिप की क्वालिटी होती है, इसलिए ऐसे लोग किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं।

2. K अक्षर

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार K लेटर वाले लोग बहुत ही जुनूनी और ज़िद्दी किस्म के होते हैं। ज़िद्दी होने की वजह से ये लोग अपना हर काम परफेक्शन के साथ करते हैं। स्वभाव से ये लोग मुंहफट होते हैं। आमतौर पर ये लोग अपने जीवन में अच्छा धन कमाते हैं लेकिन खर्चीले भी बहुत होते हैं।

3. P अक्षर

नाम ज्योतिष के अनुसार P लेटर वाले लोग बहुत ही बुद्धिमानी और ज्ञानी होते हैं। इन्हें हर चीज के बारे में जानने की लालसा रहती है। ऐसे लोग पढ़ाई लिखाई में काफी तेज रहते हैं। अपनी मेहनत से ये लोग सभी परेशानियों का हल निकाल लेते हैं।

4. S अक्षर

नाम ज्योतिष के अनुसार S लेटर वाले लोग बुद्धिमानी और कर्म करने वाले होते हैं। ऐसे लोग जो भी काम को अपने हाथ में लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। इन लोगों को अपने परिश्रमी रवैये के कारण कैसे न कैसे सफलता मिल ही जाती है।

Loving Newspoint? Download the app now