Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामले सामने आया है. बता दें कि यहां टांडा पुलिस ने तीन सगी बहनों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था. टांडा क्षेत्र की तीन सगी बहन भी इस विवाह कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी की टांडा क्षेत्र की तीन बहनों ने धोखाधड़ी कर अपना गलत नाम, पता और कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर इस कार्यक्रम का लाभ हासिल करने की कोशिश का. पुलिस ने तथ्य सही पाए जाने पर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इस विषय पर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया, “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम रामपुर में आयोजित हुआ था, जिसमें टांडा क्षेत्र की तीन सगी बहनें भी शामिल हुई थीं. बाद में यह शिकायत प्राप्त हुई कि इन तीनों बहनों ने अपना गलत नाम, पता और कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर जो इस कार्यक्रम के तहत लाभ प्राप्त होते हैं, उसको हासिल किया.”
उन्होंने आगे बताया, “इस सूचना के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया. विस्तृत विवेचना की गई. विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आए कि तीनों ने अपने माता-पिता आदि का गलत नाम दर्ज कराया और साथ में कूट रचित दस्तावेज तैयार किए और जो योजना के लाभ थे उन्हें प्राप्त किया. तीनों बहनों की गिरफ्तारी की गई है. विस्तृत विवेचना की जा रही है. आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.”
You may also like
तहव्वुर राणा को खाने के लिए दी जा रही कौन सी डिश? रोज 10 घंटे हो रही पूछताछ
शॉन डिडी कॉम्ब्स ने नए यौन अपराधों के आरोपों से किया इनकार
शॉर्ट सर्किट से भुरकुंडा के दो दुकानों में लगी भीषण आग
रायगढ़ : पुसौर के गायत्री मंदिर इलाके में मां और बेटी की हत्या
Video: 14 साल से रामपाल ने नहीं पहने जूते, चल रहे नंगे पाँव, PM Modi ने खुद बुलाकर पहनाए जूते, देखें भावुक करने वाला वीडियो