Sapna Dance Show: सपना चौधरी के डांस परफॉर्मेंस को लेकर हमेशा ही दर्शकों का भारी उत्साह देखने को मिलता है। उनके स्टेज शोज और प्रोग्राम्स में दर्शकों का जोश देखते ही बनता है। यूट्यूब पर भी उनके कई वायरल वीडियो हैं, जिनमें भारी भीड़ देखने को मिलती है।
इस वीडियो में सपना चौधरी ने अपने जबरदस्त ठुमकों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने ‘इन छोरा ने ले बैठेगा तेरा चुन्नी तारना’ गाने पर जबरदस्त डांस किया। सपना चौधरी ने इस डांस में कभी अपनी चुन्नी उतारी तो कभी मुंह ढककर ठुमके लगाए, जो दर्शकों को खूब भाए।
यह वीडियो करीब 6-7 साल पुराना है, लेकिन आज भी लोग इसे बड़े उत्साह के साथ देखते हैं। इस डांस के दौरान जहां लोग पैसे उड़ाने में व्यस्त थे, वहीं एक ताऊ स्टेज पर बैठकर मोबाइल में उनका वीडियो बना रहे थे। सपना के डांस को न सिर्फ बच्चे, बल्कि ताऊ, चाचा और फूफा जैसे बड़े भी देख रहे थे।
You may also like
संविधानिक अधिकार न्याय यात्रा ने पकड़ा जोर, मीरजापुर में गूंजा 'वोट से चोट' का नारा
भोपालः हिंदू छात्राओं से दुष्कर्म, आरोपियों ने पहचान छुपाकर दोस्ती की, वीडियो बनाकर करते रहे ब्लैकमेल
सागरः दो बाइकों के बीच सीधी भिड़ंत में तीन युवकों की मौत, एक घायल
RCB vs RR, Top 10 Memes: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
क्या आपको पता है बुरा वक्त आने से पहले भगवान देते हे ये 8 संकेत ♩