उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 3 महिलाओं को न्यूड करके घुमाने का मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक शादीशुदा महिला को घर से भगाकर ले गया। इसके बाद गाँव के लोग भड़क गए और उसकी मां और चाची को निर्वस्त्र कर घुमा दिया।
तीनों के साथ बुरी तरह से मारपीट भी की गई है। यह घटना 2 की ही है। मामले में कई मौलानाओं ने सीएम योगी ने अपील की है कि सख्त एक्शन लिया जाए।
जानिए पूरा मामला
महिलाओं का आरोप है कि आरोपियों के साथ गुलरिहा थाने के सिपाही भी उनके साथ मारपीट कर रहे थे। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों समुदाय के बीच बात और न बिगड़े इसके लिए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। गाँव के दलित परिवार की लड़की की शादी गोरखपुर में हुई थी। 31 दिसंबर को लड़की अपने ससुराल से गायब हो गई। छानबीन करते हुए पुलिस कुशीनगर उसके मायके पहुंची। मायके वालों ने पास के ही रहने वाले एक मुस्लिम युवक पर लड़की को बहलफुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया।
नग्न करके घुमाया
बड़ी संख्या में लोग युवक के घर पहुंचे। कोई मर्द घर में नहीं था तो महिलाओं ने घर से बाहर निकलने से मना कर दिया। पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाया है कि इसके बाद वो लोग युवक की 60 साल की मां और उसकी 40-40 साल की दो चाचियों को घसीटते हुए बाहर लेकर आये। तीनों को नग्न करके पूरे गाँव में घुमाया। इस दौरान उसे पीटा भी और घर के बाहर रखे हुए कपड़ों में आग लगा दी। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । इस दौरान सिपाही भी मौजूद थे। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उन्होंने उनका नग्न वीडियो भी बनाया है। हालांकि पुलिस ने इस घटना से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि महिलाएं झूठ बोल रही है।
You may also like
भारत पाकिस्तान संघर्ष: 'आप ट्रंप के सामने खड़े नहीं होंगे तो ट्रंप अपनी जगह बनाएंगे, उनको आप जगह देंगे तो वो फैलेंगे'
भारत-पाक तनाव के बीच बड़ी खबर! उदयपुर व्यवसायी ने तुर्की से मार्बल आयात रोकने का लिया फैसला, जानें क्या है कारण
तनाव के कारण स्थगित एग्जाम अब स्कूल स्तर पर होंगे! क्लास 9th और 11th के चार पेपर बाकी, जैसलमेर में स्कूल नहीं खुले
कपालभाति प्राणायाम : कई समस्याओं का एक समाधान, मगर जान लें किसे नहीं करना चाहिए
भारत की ब्रह्मोस मिसाइल ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को दिया अंजाम : डॉ. जेके. बंसल