हैदराबाद/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस बीच AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है।
हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि इन कुत्ते-कमीनो ने मजहब पूछकर निर्दोष लोगों की हत्या की है। ओवैसी ने कहा कि इन आतंकियों ने जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया है।
इसे जड़ से मिटाना होगाअसदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि पहलगाम हमला पूरी मानवता पर प्रहार है। हमें इस आतंकवाद की जड़ निकालनी ही होगी। हमें इस आतंकवाद को जड़ से मिटाना होगा।
जिम्मेदारी तय होनी चाहिएइसके साथ ही ओवैसी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। पर्यटन स्थल पर कोई भी पुलिस या फिर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का कैंप नहीं था। वहां जवानों को मौके पर पहुंचने में 40 से ज्यादा मिनट लग गए। हमें जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें-You may also like
हमारे पास अतिरिक्त पानी नहीं, अपने नागरिकों की जरूरत पूरी करना प्राथमिकता : भगवंत मान
UP News : बरेली के त्रिशूल एयरबेस का होगा विस्तार, चार गांवों की 93.798 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज
स्विंगिंग बॉल का फायदा उठाकर एलएसजी के शीर्ष क्रम को ध्वस्त किया : अर्शदीप
भारत की कॉटन यार्न इंडस्ट्री वित्त वर्ष 2025-26 में 9 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है: रिपोर्ट
बयाना से खाटूश्यामजी के लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू, 130 श्रद्धालुओं के लिए भोजन-रहने की पूरी व्यवस्था, कीर्तन मंडली करेगी संगत