आजकल की फैशन की दुनिया में कोण होगा जो बुद्धा दिखाना चाहेगा कोई भी नहीं चाहता की वो बुद्धा हो जाए हमेशा ही जवान रहने के लिए लोग कुछ न कुछ करवाते ही रहते है ताकि वो सदा जवान ही दिखे। लेकिन ऐसा करना बहुत मुश्किल होता है और ये इसीलिए है क्योकि जीवन का चक्र है बचपन जवानी और बुढ़ापा ।
लेकिन क्या आप जानते है की आप बुढ़ापे वाली उम्र में भी अपने शरीर को स्वस्थ और जवान बना कर रख सकते है बस आपको अपने खाने की चीज़ो पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता होगी। अपने खाने में कुछ चीज़ो को शामिल कर लीजिये आपके पास जल्दी बुढ़ापा नहीं आएगा और आप जवान दिखेंगे।
आज हम आपको उन्ही खानो के बारे में बताएंगे जो इंसान को जवान बनाये रखता है बस आपको इन खानो को अपने भोजन में शामिल करना होगा।
बीन्सबीन्स भी बहुत ही पौष्टिक चीज़े में से है इसके अंदर मौजूद पोषक तत्व हृदय रोग, मधुमेह, और कुछ कैंसरों जैसे रोगो से बचाते है शरीर स्वस्थ रहता है और इंसान जल्दी बुढ़ापे की अवस्था को नहीं पाता।
सेबसेब आपके दिल के लिए बहुत अच्छा होता है सेब को नियमित रूप से खाने में आपको बीमारिया नहीं होता है ये सब कहते है और डॉक्टर्स भी कहते है सेब में बुढ़ापे से लड़ने वाले केमिकल्स उपलब्ध होते है।
पालकपालक के अंदर तो असीम गुणकारी तत्व होते है ये हमारे शरीर को मज़बूत करता है और बीमारियों से दूर रखता है कैंसर से लड़ने वाले केमिकल्स का भण्डार है।
बादामबादाम सेहत के लिए लाभकरी होता हैं आप सभी जानते है इसके अंदर बेड केलोस्ट्रॉयल को ख़तम करने वाले तत्व मौजूद होते है जिससे बुढ़ापा जल्दी नहीं आता।
ब्रोकोलीजैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती है शरीर में बुढ़ापा लाने वाले केमिकल्स बनते जाते है यदि आप ब्रोकली खाते है तो ये आपके शरीर में बुढ़ापा लाने वाले केमिकल्स को ख़तम करता रहता है और उनकी मात्रा काम कर देता है जिससे आप ज्यादा जवाब रहते है साथ ही आपको एक बात और बता दे ब्रोकली दुनिया में पाए जाने वाली सबसे ज्यादा पोषक चीज़े में से है।
ब्लू बैरीज़ब्लू बैरीज़ का सेवन भी इसमें मौजूद तत्व बुढ़ापे को नहीं आने देते।
You may also like
जेके टेक और इन्वेनियम ने ब्लॉकचेन तथा एआई के जरिए वैकल्पिक निवेश को नया रूप देने के लिए साझेदारी की
धरती हिली, दिल दहला! लगातार भूकंप से सहमे लोग, जानिए कहां-कहां आए झटके
दो सौ रुपये के लिए कर दिया दोस्त का हत्या
मार्च में म्यूचुअल फंड्स ने लार्जकैप में की सबसे अधिक खरीदारी, मिडकैप के चुनिंदा शेयर की भी हुई लिवाली
रक्सौल में 150 साल पुराने शिवमंदिर का हुआ पुनर्निर्माण