झुंझुनूं :राजस्थान के झुंझुनूं जिले से जो तस्वीर सामने आई है वह चौंकाने वाली है। यहां एक पिछले 9 साल से लोहे की जंजीरों से बंधा है। हैरानी की बात यह है पति को उसकी पत्नी ने ही जकड़ रखा है। सुबह नित्य क्रियकर्म से लेकर तीनों टाइम का खाना वह बेड़ियों में बंधे रहते हुए करता है। यानि उसे कभी नहीं खोला जाता है। तो आइए जानते हैं आखिर किस वह से बीवी ने अपने पति को जंजीर से बांध रखा है।
पत्नी ने बेबसी में पति को लोहे की जंजीरों से बांध रखा
दरअसल, यह हैरान करने वाली घटना झुंझुनूं जिले की एक गांव की है। जहां पत्नी नरेश देवी ने सालों से अपने पति जोकर को जंजीर से बांध रखा है। महिला ने बताया कि उसके पति की मानसिक हालत ठीक नहीं है। अगर हम उसे खुला छोड़ दें तो वह मारपीट और हिंसा करने लग जाते हैं। उन्होंने गांव के कई लोगों पर हमला कर चोटिल कर रखा है। मानसिक असंतुलन के चलते उन्हें मजबरन बांधना पड़ा है। महिला ने कहा कि मैंने अपनी गुंजाइश के हिसाब से कई बार इलाज कराने के प्रयास किए ताकी वह किसी तरह उन प्रयासों के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
परिवार का पेट पलना भी हो रहा मुश्किल
नरेश देवी ने बताया कि घर में पति अकेले कमाने वाले थे वह , पहले कुएं की खुदाई का काम करते थे। लेकिन मानसिक हालात बिगड़ने के चलते उनका काम छूट गया और परिवार आर्थिक तंगी से झूझने लगा। दो बेटियों की पढ़ाई और उनको पालना बहुत मुश्किल है। महिला ने कहा कि कई आवेदन देने के बाद भी सरकार की तरफ से कोई लाभ नहीं मिला है। मैंने पंचायत से लेकर कलेक्टर तक योजना का लाभ मिलने के लिए गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि भामाशाहों से मदद की गुहार लगाई है., ताकि जोकर का इलाज हो सके और परिवार को जीवनयापन में सहारा मिल सके।
You may also like
सब जूनियर की राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप 2025 की टीम में मुरादाबाद के मनमीत व सुहानी ने बनाई जगह
Happy Birthday Gautam Gambhir: टीम इंडिया जीतकर देगी गौतम गंभीर को बर्थडे गिफ्ट, वेस्टइंडीज को खास दिन पटकने की प्लानिंग तैयार
14 अक्टूबर 2025 वृश्चिक राशिफल : व्यापारियों को होगा तगड़ा मुनाफा, सेहत का मिलेगा साथ
चार साल से लंबित बदनी मीणा का अनुग्रह अनुदान भुगतान, सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के हस्तक्षेप से फाइल आगे बढ़ी
Rubicon Research IPO GMP पहुंचा उच्चतम स्तर पर, मिला 109 गुना सब्सक्रिप्शन, जानें शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के स्टेप्स और लिस्टिंग डेट