Saral Kisan Haryana Liquor Policy: हरियाणा से यह जानकारी आ रही है कि अब उन गांवों में शराब के ठेके नहीं खोले जाएंगे जहां गुरुकुल संचालित हैं। आबकारी विभाग की नई एक्साइज नीति के तहत यह प्रावधान शराब प्रेमियों के लिए एक बड़ा झटका है। गुरुकुल शिक्षा में शराब को व्यसन के रूप में देखा जा रहा है और इसके सेवन से दूर रहने की सलाह दी जा रही है।
यह भी बताया गया है कि प्रदेश के शहरों में कॉलेजों से शराब के ठेकों की दूरी कम कर दी गई है। पहले 150 मीटर की दूरी तक शराब का ठेका नहीं खोला जा सकता था लेकिन अब यह 75 मीटर हो गई है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 2 किलोमीटर के दायरे में केवल 1 शराब ठेका खोला जाएगा।
अंग्रेजी शराब के दाम में करीब 15% तक की बढ़ोतरी होगी
यह भी जानकारी मिली है कि 500 से कम जनसंख्या वाले गांवों में शराब का ठेका नहीं खोला जाएगा। 500 से 5000 की जनसंख्या वाले गांवों में एक ठेका खोला जा सकता है। इस बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है और ठेकों की रिजर्व प्राइस में भी इजाफा हुआ है जिसके कारण अंग्रेजी शराब के दाम में लगभग 15% तक की बढ़ोतरी होगी।
जानें कब बेची जा सकेगी शराब
हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब ठेकेदार अप्रैल से अक्टूबर तक सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक और नवंबर से मार्च तक सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक शराब बेच सकेंगे। वहीं शहरी क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक शराब बिक्री पर कोई रोक नहीं है।
You may also like
देश की विकसित कृषि प्रणाली में नवाचार और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल : निदेशक
प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल को 30 ब्लॉकों में किया विभाजन, प्रत्येक ब्लॉक में चार कार्यकर्ता होंगे तैनात: प्रकाश पाल
हरिहर गंगा आरती समिति सनातन संस्कृति एवं लोक कला व लोक संस्कृति को महत्व देने का किया कार्य: अवधेश चन्द्र गुप्ता
पुलिस की 'तीसरी आंख' है गांव के चौकीदार, लेकिन सेवा शर्तों में समान वेतन के हकदार नहीं : हाईकोर्ट
एक्स मनी: सोशल मीडिया द्वारा भुगतान का नया युग