नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का गुरुवार को एक रोड एक्सीडेंट हो गया। दादा बर्धमान के एक इवेंट में शामिल होने जा रहे थे, तभी वह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। गांगुली की कार का ये एक्सीडेंट दुर्गापुर एक्प्रेसवे पर हुआ है। खबर है कि एक तेज रफ्तार लॉरी ने गांगुली की कार को टक्कर मार दी।
कैसा है दादा का हाल? हालांकि अच्छी बात यह है कि गांगुली को इस एक्सीडेंट में कुछ नहीं हुआ है और वो ठीक हैं। जिस वक्त लॉरी के साथ गांगुली की गाड़ी टकराई उस वक्त उनके ड्राइवर ने बचने के लिए जोरदार ब्रेक लगाए थे। तभी अचानक गांगुली के पीछे काफीले में चल रहीं सभी गाड़ियां उनकी कार से टकरा गईं। काफीले की कई गाड़ियां डैमेज भी हुई हैं, लेकिन बाद में थोड़ी देर इंजतार करने के बाद गांगुली एक बार से बर्धमान में हो रहे समारोह के लिए निकल गए।
रोड पर हो रही थी बारिश जिस वक्त गांगुली की कार हाईवे से गुजर रही थी उस वक्त वहां बहुत तेज बारिश भी हो रही थी। तभी तेज रफ्तार लॉरी के साथ गांगुली की कार टकरा गई। इतना ही नहीं पीछे से भी उनकी गाड़ी उन्हीं के काफीले की गाड़ी से टक्कर लगी। लेकिन अच्छी बात ये रही कि पूरी दुर्घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है।
बाद में गांगुली ने 10 मिनट रोड पर इंतजार किया और वो बर्धमान यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक बार फिर से निकल पड़े।
You may also like
अमेरिकी टैरिफ भारत के स्टार्टअप विकास को धीमा नहीं करेंगे: पीयूष गोयल
आरेडिका में हादसा,20 फ़ीट ऊंचे टॉवर से गिरे दो मजदूर, हालत गंभीर
कूनो के जंगल में मादा चीता ज्वाला ने शावकों के साथ किया बकरियों का शिकार
वक्फ संशोधन विधेयक पर गहन अध्ययन के बाद लिया समर्थन का फैसला : बीजद
दिल्ली : जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक संपन्न, संगठन सशक्तिकरण और चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा