गोरखपुर। गोरखपुर के एक गांव में 70 साल की उम्र में ससुर का दिल 28 साल की बहू पर आ गया तो उसने परिवार-समाज सबकी परवाह छोड़ मंदिर में जाकर बहू से शादी रचा ली। उम्र में 42 साल छोटी बहू से ससुर की शादी से हर कोई हैरान है।
इस शादीशुदा जोड़े की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।
बता दें कि शादी रचाने वाला 70 साल का शख्स कैलाश यादव बड़हलगंज थाने का चौकीदार है। 12 साल पहले उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई थी। छपिया उमराव गांव के रहने वाले कैलाश यादव ने मंदिर में अपने बेटे की पत्नी से शादी कर ली। हर कोई दोनों के इस कदम से हैरान है। दोनों के फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। हर किसी की जुबां पर इस शादी की चर्चा है।
बेटे की हो चुकी है मौत कैलाश यादव के चार बच्चों में तीसरे बेटे की मौत के बाद बहू विधवा हो गई थी। बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से बहू की कहीं और शादी की बात चल रही थी। इस बीच ससुर कैलाश यादव का दिल बहू पर आ गया। इसके बाद उसने परिवार और समाज की परवाह न करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों ने मंदिर में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए। बताया जा रहा है कि दोनों ने रजामंदी से शादी की है। किसी ने इस मामले की शिकायत नहीं की है।
You may also like
नाश्ते में झटपट बनाएं हेल्दी और टेस्टी एवोकाडो टोस्ट, नोट करें आसान रेसिपी
क्या गर्मियों में नाक की नसें फट जाती हैं और खून निकलता है? इन गंभीर स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का रहता है खतरा, समय रहते लें डॉक्टर से सलाह
वक़्फ़ संशोधन विधेयक बना क़ानून, राष्ट्रपति ने दी मंज़ूरी
आज का राशिफल : 06 अप्रैल, रविवार को इन राशि वाले जातकों को संभाल कर रहने की जरूरत
बाल नोचे, बेरहमी से मारा. गिड़गिड़ाती रह गई मां लेकिन बेटी को नहीं आया तरस ⁃⁃