पूरी दुनिया में शराब पिने के एक से बढ़कर एक शौक़ीन मिलेंगे जो अलग-अलग तरीके की दारु पीना पसंद करते है और पी भी रखी होगी लेकिन क्या आप जानते है की दुनिया की सबसे महंगी शराब कितने रूपये की है जी नहीं ऐसे बहुत ही कम लोग है जो इनकी कीमत जानते होंगे की दुनिया की सबसे महंगी शराब कौनसी है और उसकी कीमत क्या है। आप इन शराबो की कीमत का अंदाजा भी लगाएंगे तो कितना एक करोड़ दो करोड़ ज्यादा से ज्यादा तीन करोडे इससे ऊपर की दारु का तो सोच भी नहीं सकते है आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी शराब के बारे में बताने जा रहे है और उनकी कीमत के बारे में भी दुनिया की सबसे महंगी दारु की कीमत है 24 करोड़ जिसकी कीमत 75 किलो सोने जितनी है
आइये पढ़ते है और भी।
24 करोड़दुनिया की सबसे मेहनगी दारू का नाम बिलेनियर वोडका है इसकी असली कीमत 24 करोड़ से भी ज्यादा की है इसकी वोडका को रूशी विधि द्वारा बनाया जाता है। आखिर इसकी महंगे होने की वजह इसमें जेड 3000 हीरे है जो इसको इतनी महंगी बनाती है।
स्क्रीमिंग ईगल कार्बनेट-1992 (3.2 करोड़)रेड वाइन की दुनिया में ये वाइन सबसे महंगी है पूरी दुनिया में इसकी कुछ ही असली बोतले बची हुई थी जो साल 2000 में एक नीलामी में बेच दी गई थी।
जे वेरी एंड नेफ्यूये एक प्रकार की रम है और ये दुनिया की सबसे मेहनगी रम है इसकी कीमत 35 लाख है ये बोतल इतनी रेयर है की पूरी दुनिया में ये रम की बोतल सिर्फ 4 ही बची है।
मैक्कलन सिंगल मॉल्टये दुनिया की सबसे महंगी स्कॉच विस्की है इसकी कीमत २९ लाख है।
ब्रीयुइंग अंटार्कटिक नेल ऐलदारु के जितने लोग शौक़ीन है उससे ज्यादा बियर पिने के लोग शौक़ीन होते है ये बियर है और दुनिया की सबसे महंगी बियर है कीमत 1.2 लाख की है इसकी बोतल भी दुनिया में बहुत काम ही बची है केवल 30 है शयद और जितनी भी बोतले है वो सारी की सारी ऑस्ट्रेलिआ में है।
You may also like
चांगवोन सितंबर में 2026 विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा
झारखंड मुक्ति मोर्चा में 'हेमंत युग' की औपचारिक शुरुआत, सर्वसम्मति से चुने गए पार्टी अध्यक्ष
बढ़ते नुकसान और धीमी होती ग्रोथ से स्विगी के शेयर इस साल 38 प्रतिशत लुढ़के
IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) के Ex-Players का इस सीजन में अब तक कैसा रहा है प्रदर्शन?
बस की चपेट में आने से युवक घायल