पुलिस ने देह व्यापार गिरोह से बांग्लादेश की एक 14 साल की लड़की को बचाया है. इस नाबालिग पीड़िता द्वारा एनजीओ को दिए गए बयान में चौंकाने वाला सच सामने आया कि महज तीन महीनों में 200 से ज्यादा पुरुषों ने उसका यौन शोषण किया.
बांग्लादेश में रहने वाली 12 साल की पीड़ित लड़की इस डर से आरोपी रूबी बेगम और मोहम्मद खालिद बापारी के संपर्क में आई कि स्कूल में एक विषय में फेल होने पर उसके माता-पिता उसे पीटेंगे. उसके इसी डर का फायदा उठाकर रूबी अपने पति मोहम्मद खालिद अब्दुल बापारी की मदद से उसे अवैध तरीकों से बांग्लादेश से भारत कोलकाता ले आई.
अश्लील तस्वीरें खींचकर किया ब्लैकमेल
वहां उसके निवास के फर्जी दस्तावेज बनवाए गए. इसके बाद उसे हवाई जहाज से गुजरात के नाडियाड लाया गया. वहां एक बुजुर्ग आरोपी ने उसके साथ अत्याचार किया. उसने उसकी अश्लील तस्वीरें खींच लीं और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इसके बाद उसे वेश्यावृत्ति में धकेल दिया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से छह और 14 साल की लड़की सहित पांच पीड़ितों में से तीन बांग्लादेश के नागरिक हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों में 33 और 32 साल की दो महिलाएं भी शामिल हैं. उन्होंने कथित तौर पर नाबालिग को बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने में मदद की थी. नायगांव पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विजय कदम ने बताया कि अब तक दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
200 लोगों ने किया रेप
हार्मनी फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्राहम मथाई ने मांग की कि उन सभी 200 लोगों का पता लगाया जाना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए जिन्होंने कथित तौर पर पीड़िता का यौन शोषण किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लड़की को समय से पहले बड़ा दिखाने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन दिए गए. मानवाधिकार कार्यकर्ता मधु शंकर ने कहा कि देश के अलग-अलग भागों से ऐसे मामले सामने आए हैं. जब पीड़ितों को अल्पवयस्क अवस्था में ही अगवा कर लिया गया और उन्हें ऐसे गिरोह चलाने वाले लोगों के साथ रहने के लिए मजबूर किया गया और फिर ऐसे इंजेक्शन देकर नाबालिग अवस्था में ही देह व्यापार में धकेल दिया गया.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में मुख्य आरोपी मोहम्मद खालिद अब्दुल बापारी (33) शामिल है, जो कथित तौर पर पीड़ितों को देह व्यापार के लिए अलग-अलग शहरों में भेजता था. इसके अलावा एजेंट जुबेर हारुन शेख (38) और शमीम गफ्फार सरदार (39) को भी गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने नाबालिग लड़की को बेहोश करने वाली दवाइयां भी दीं और उसे देह व्यापार में धकेलने के लिए गर्म चम्मच से दागा.
You may also like
मां नहीं बन पा रही थी पत्नी फिर पति ने अपनाई यह तरकीब एक साल में बीवी बन गई माँ`
इंसान या जानवर ट्रेन के सामने आ जाए तो भी ड्राइवर ब्रेक क्यों नहीं मारता है? वजह हैरान कर देगी`
ग्रीन कार्ड होल्डर्स की सालाना सैलरी कितनी है? जानें क्या अमेरिका का परमानेंट रेजिडेंट बन बढ़ी तनख्वाह
छाती पर बाल होना या न होना बताते है व्यक्ति के चरित्र की कहानी, जानें पुरुषों की छाती से जुड़े गुप्त संकेत`
राहुल गांधी की तस्वीर को भाजपा समर्थकों ने बनाया पांवदान