मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना में एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. लेकिन भाई का आरोप है कि मृतक की पत्नी, बेटी, साले और दामाद ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और इसे सुसाइड का रूप दिया.
इस मामले में जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पत्नी और बेटी मारपीट करते नजर आ रहे हैं.
यह घटना गांधी कॉलोनी की है. दरअसल, शनिवार रात हरेंद्र माैर्य की संदिग्ध मौत हो गई. मृतक के भाई का कहना है कि हरेंद्र की जमकर पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. साला और दामाद ही हरेंद्र को अस्पताल लेकर गए थे. उन्होंने जानबूझकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की.
इधर, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी रचना और बेटी हरेंद्र को डंडे से पीटते रहे हैं. बिस्तर पर पड़ा व्यक्ति अपने ही घर में दर्द से कराहता रहा. लेकिन किसी को भी उसकी चीखें सुनकर तरस नहीं आया. छोटा बेटा भरसक उसे बचाने के लिए अपनी मां-बहनों से मिन्नतें करता रहा. लेकिन न तो मां का कलेजा पसीजा और न बहनों को उसकी आंसूओं पर तरस आया.
यह भी बताया जा रहा है कि हरेंद्र और रचना के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. मृतक के भाई का दावा है कि रचना ने बच्चों को भी अपने खिलाफ कर दिया था. उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी की शादी हो चुकी थी, लेकिन वह भी पिता के खिलाफ थी. बता दें कि हरेंद्र का पोस्टमार्टम ग्वालियर में कराया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की गुत्थी सुलझ पाएगी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
You may also like
Airport Lounge Access Credit Card: हवाई सफर को लग्जरी बनाने वाले ये हैं 5 बेहतरीन क्रेडिट कार्ड, जानें लाउंज एक्सेस, फीस और लिमिट
Video: दुल्हन पड़ गई भयंकर बीमार, तो बरात लेकर अस्पताल पहुंच गया दूल्हा, गोद में उठा कर लिए 7 फेरे, वीडियो हो रहा वायरल
खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जारी किया भड़काऊ बयान
धर्म-हेमा की शादी को 45 साल पूरे, बेटी ईशा बोलीं- 'मम्मी-पापा आप मेरी दुनिया'
Tragic Road Accident in Rajasthan's Pali: Four Family Members Killed, Three Critically Injured