Himachali Khabar
हरियाणा की बड़ी खबरों में रोहतक जिले से है। रोहतक में रोहतक थाना पुलिस ने DELHI बाईपास स्थित होटलों पर छापा मारा। पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। इसी के साथ ही एक लड़की और 2 लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। जिन पर देह व्यापार में शामिल होने का आरोप है। इसी के साथ ही पुलिस ने दो युवतियों को भी मुक्त कराया, इनसे जबरदस्ती देह व्यापार करवाया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई। होटल मालिक फरार है इसकी तलाश जारी है।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
जानकारी के अनुसार एएसपी वाईवीआर शशि शेखर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली, सूचना मिली थी कि दिल्ली बाईपास के होटलों में देह व्यापार चल रहा है। इसके बाद रोहतक SP नरेन्द्र बिजारणिया के निर्देशानुसार, डीएसपी गुलाब के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद होटल में छापेमारी की गई।
You may also like
इस औषधि से बुद्धि बढ़ जाती है, नज़रे प्रखर तो बुढ़ापे मेंजवानी का बल आ जाता है
अजवाइन का ऐसे करे इस्तेमाल, यूरिक एसिड से मिलेगी मुक्ति
आखिर संबंध बनाते समय महिलाएं क्यों निकालती हैं आवाज़? सच्चाई जानने के बाद होश उड़ जायेंगे
UP में 9 IAS अफसरों के देर रात हुए तबादले, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी, देखिए पूरी लिस्ट
ट्रंप के टैरिफ़ का असल निशाना क्या हमेशा से चीन ही था?