नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली के वसंत वैली स्कूल और संस्कृति वैली स्कूल के 3 बच्चों ने मात्र 120 रुपए में एक ऐसा एयर प्यूरीफायर बना दिया है, जो बहुत ही कम रेट पर हवा को साफ करेगा. इसे आसानी से किसी टेबल या वॉल पर लगाकर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे विद्यार्थियों द्वारा ‘प्रोजेक्ट वायु’ का नाम दिया गया.
90 फीसदी तक कम हो जाता है प्रदूषणइसकी खासियत यह है कि यह 200 स्क्वायर फीट के कमरे में प्रदूषण वाले PM2.5 कणों को 90 फीसदी तक घटा देता है. इसे हर रोज 12 घंटे के इस्तेमाल में तीन हफ्ते तक चलाया जा सकता है. प्रदूषण की मात्रा जिन दिनों ज्यादा होती है, तब इसे 10 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहे वसंत वैली स्कूल के 12वीं क्लास के स्टूडेंट सव्य ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में जहरीले प्रदूषण के चलते लोग को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.
4 स्कूलों के 295 क्लास रूम में लगा दिए 602 फ़िल्टरबाजार में मौजूद एयर प्यूरीफायर काफी महंगे होने के चलते लोगों की पहुंचे बाहर हो चुके हैं. इसीलिए हमने पिछले साल इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया था. फिलहाल ट्रायल के लिए दिल्ली के 4 स्कूलों के 295 क्लास रूम में 602 फिल्टर लगा दिए गए हैं. इससे 8000 से ज्यादा स्कूल स्टूडेंट्स को पॉल्यूशन से बचाया जा सकेगा.
You may also like
बिहार चुनाव से पहले वक़्फ़ बिल पर समर्थन देने को कैसे तैयार हो गई जेडीयू
रोजाना सिर्फ एक मुट्ठी करें इस दाल का सेवन, फिर वजन होगा तेजी से कम. इम्यूनिटी भी होगी बूस्ट ⁃⁃
“उनके सफर को खत्म करना मेरा काम नहीं है”- धोनी के रिटायरमेंट पर फ्लेमिंग ने कह दी बड़ी बात
राम नवमी 2025: जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और मंत्र
AC चलाने को कहा तो प्रेग्नेंट महिला पर भड़का ओला ड्राइवर, बोला - पेट पर लात मार के बच्चा गिरा दूंगा