जयपुर। राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का एक हैरान करने वाला अजीबोगरीब मामला सामने आया है। कस्टम विभाग ने अबू धाबी से अपने प्राइवेट पार्ट में एक किलो से अधिक सोना छुपाकर भारत लाए एक यात्री को जयपुर पर पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने अबू धाबी से जयपुर आए भारत के ही एक यात्री को सोने की तस्करी के मामले में पकड़ा है। उस यात्री ने अपने प्राइवेट पार्ट में एक किलो से अधिक सोना छिपा रखा था। पकड़े गए आरोपी की पहचान महेंद्र खान के रूप में हुई है, जो ब्यावर का रहने वाला है।
कस्टम विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए सोने की अनुमानित कीमत 90 लाख रुपये से अधिक है। अधिकारी ने बताया कि ब्यावर निवासी यात्री महेंद्र खान बुधवार को जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचा था और उसे गोपनीय सूचना के आधार पर सुरक्षा जांच चौकी पर रोका गया था। उनके अनुसार संदेह होने पर उसकी एक्स-रे जांच कराने के लिए अदालत से अनुमति ली गई।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक्स-रे जांच के बाद उसके मलाशय (Rectum) से सोने के तीन कैप्सूल बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि बरामद किए गए शुद्ध सोने का वजन 1121 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत 90.12 लाख रुपये है। अदालत ने आरोपी को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है।
एयर इंडिया की एयर होस्टेस भी हुई थी गिरफ्तार
गौरतलब है कि इससे पहले भी ऐसे ही एक अन्य मामले में केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस सुरभि खातून को गिरफ्तार कर पास से लगभग एक किलो सोना बरामद किया गया था। कोलकाता की रहने वाली 26 वर्षीय एयर होस्टेस सुरभि खातून यह सोना मस्कट से अपने प्राइवेट पार्ट (Rectum) में छिपाकर भारत लाई थी। बताया गया था कि वह पहले भी इस तरह से कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है।
You may also like
शाहरुख़ ख़ान के 'मन्नत' में उनसे पहले पड़ चुके थे देश के पहले सुपरस्टार के क़दम
कांग्रेस पार्टी: नई आशा का संचार करें
अमेरिकियों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं ट्रंप, अमेरिका के लोग बेहतर के लिए हकदार: कमला हैरिस
एसएसबी और पुलिस ने 24 किलो गांजा के साथ कार किया जब्त,तस्कर गिरफ्तार
प्रधानमंत्री मोदी को देश के भीतर या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मारने की साजिश की जा रही